रुद्रप्रयाग: शुक्रवार को भी जिला चिकित्सालय में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया. दो दिनों में 30 अति कुपोषित शिशुओं का परीक्षण बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया है. जिलाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनपद के गरीब लोगों की मदद करते हुए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने 70 कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया है.
शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला चिकित्सालय में गोद ली हुई साथ ही बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया. जिलधिकारी ने ग्राम बावई के रहने वाले गिरीश की बेटी ईशानी को गोद लिया, जो कि अति कुपोषित है. ईशानी का वजन अभी नौ किलोग्राम है जो कि पहले छह किलोग्राम था. बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतू तोमर ने ईशानी का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ईशानी को नेशनल रिहैब सेन्टर (एनआरसी) देहरादून के लिये रेफर कर दिया.
पढ़ें-गुमशुदा शिक्षक को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
ईशानी के साथ ही परियोजना अर्थशास्त्री मोहन सिंह नेगी ने हड़ेटीखाल के आरुष को भी एनआरसी के लिए रेफर किया. एनआरसी में दोनों शिशुओं को डेढ़ माह तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा. जिसके बाद फिर से इनकी जांच की जाएगी. इन दोनों अतिकुपोषित बच्चों के आने-जाने का पूरा खर्च प्रशासन वहन करेगा.
पढ़ें-लूट और चोरी मामले में तीन नाबालिग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी कर रहा था NDA की तैयारी
इसके साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा गोद लिये हुए कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों का जिला चिकित्सालय में परीक्षण करवाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि धन के अभाव में गरीब लोग पर्याप्त, पौष्टिक चीजें जैसे दूध, फल, घी इत्यादि नहीं खरीद पाते. जिसके कारण उनके बच्चे सही से बढ़ नहीं पाते और वे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. प्रशासन ने ऐसे ही लोगों की मदद करते हुए कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य का परिक्षण भी जिला चिकित्सालय में कराया जाता है. ताकि वे स्वस्थ रहे.