ETV Bharat / state

केदारनाथ में पल-पल बदल रहा मौसम, श्रद्धालुओं को लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी - केदारनाथ में पल पल बदल रहा मौसम

बदलते मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी (Health advisory for Kedarnath pilgrims) जारी की है. साथ ही यात्रा मार्ग पर कार्यरत अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से भी इस बाबत जरूरी कदम उठाने को कहा गया है.

Etv Bharat
स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों के लिए जारी की हेल्थ एडवायजरी
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 5:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग ने केदारघाटी में कभी भी मौसम बदलने, लगातार बारिश होने व बीते कुछ दिनों में तापमान में आई गिरावट के बीच श्रद्धालुओं के ठंड से अस्वस्थ होने के मामले बढ़ने पर हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थापित चिकित्सा राहत केंद्रों में श्रद्धालुओं के ठंड से अस्वस्थ होने के मामले सामने आ रहे हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया (Chief Medical Officer Dr HCS Mertolia) ने कहा कई यात्री पतले कपड़े पहनकर यात्रा कर रहे हैं. केदारघाटी क्षेत्र में कभी भी मौसम के बदलने से बारिश हो जाती है. नतीजतन बरिश में भीगने एवं ठंड से बचाव के दृष्टिगत पतले कपड़े पहने श्रद्धालुओं के हाइपोथर्मिया की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है.
उन्होंने केदारनाथ धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से पर्याप्त मात्रा में गर्म व ऊनी कपड़े पहनने, रेन कोट या छाता अनिवार्य रूप से साथ ले जाने की अपील की है.

पढ़ें- मंत्री प्रेमचंद के भाई के घर एक करोड़ की डकैती, बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया (Chief Medical Officer Dr HCS Mertolia) ने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से सड़क मार्ग पर स्थापित जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों में तैनात कार्मिकों को केदार बाबा के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को गर्म एवं ऊनी कपड़े पहनने और साथ रखने की अपील करने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही यात्रा मार्ग पर कार्यरत अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से इस बाबत यात्रियों को जरूरी एहतियाती कदम उठाने की सलाह देने की अपील की है.

उन्होंने कहा पैदल यात्रा मार्ग पर चिकित्सा राहत केंद्र छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, छोटी लिनचैली, बड़ी लिनचौली, कैंची भैरव ग्लेशियर, रूद्रा प्वाइंट, बेस कैंप व एसएडी केदारनाथ में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई है. उन्होंने यात्रियों से अस्वस्थ होने की दशा में निकटतम चिकित्सा राहत केंद्र में या 104 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की है.

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग ने केदारघाटी में कभी भी मौसम बदलने, लगातार बारिश होने व बीते कुछ दिनों में तापमान में आई गिरावट के बीच श्रद्धालुओं के ठंड से अस्वस्थ होने के मामले बढ़ने पर हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थापित चिकित्सा राहत केंद्रों में श्रद्धालुओं के ठंड से अस्वस्थ होने के मामले सामने आ रहे हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया (Chief Medical Officer Dr HCS Mertolia) ने कहा कई यात्री पतले कपड़े पहनकर यात्रा कर रहे हैं. केदारघाटी क्षेत्र में कभी भी मौसम के बदलने से बारिश हो जाती है. नतीजतन बरिश में भीगने एवं ठंड से बचाव के दृष्टिगत पतले कपड़े पहने श्रद्धालुओं के हाइपोथर्मिया की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है.
उन्होंने केदारनाथ धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से पर्याप्त मात्रा में गर्म व ऊनी कपड़े पहनने, रेन कोट या छाता अनिवार्य रूप से साथ ले जाने की अपील की है.

पढ़ें- मंत्री प्रेमचंद के भाई के घर एक करोड़ की डकैती, बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया (Chief Medical Officer Dr HCS Mertolia) ने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से सड़क मार्ग पर स्थापित जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों में तैनात कार्मिकों को केदार बाबा के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को गर्म एवं ऊनी कपड़े पहनने और साथ रखने की अपील करने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही यात्रा मार्ग पर कार्यरत अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से इस बाबत यात्रियों को जरूरी एहतियाती कदम उठाने की सलाह देने की अपील की है.

उन्होंने कहा पैदल यात्रा मार्ग पर चिकित्सा राहत केंद्र छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, छोटी लिनचैली, बड़ी लिनचौली, कैंची भैरव ग्लेशियर, रूद्रा प्वाइंट, बेस कैंप व एसएडी केदारनाथ में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई है. उन्होंने यात्रियों से अस्वस्थ होने की दशा में निकटतम चिकित्सा राहत केंद्र में या 104 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.