रुद्रप्रयाग: केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के तिलवाड़ा स्थित पुलिस चौकी के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है. इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों ने अपने मोबाइल पर भी दूसरी जगह गुलदार को कैमरे में कैद किया है. कैमरे में कैद होने के बाद गुलदार के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तिलवाड़ा के आसपास क्षेत्रों में गुलदार के आतंक से लोगों में भय का माहौल है.
बता दें कि शनिवार रात केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के तिलवाड़ा स्थित पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है. गुलदार मंदाकिनी नदी की ओर से गांव की जा रहा है, जबकि पुलिस चौकी से दो किमी की दूरी पर नगर पंचायत तिलवाड़ा के डंपिंग जोन के पास पुलिस कर्मचारियों ने मोबाइल पर गुलदार को कैमरे में कैद किया. यहां पर गुलदार ऊपर जंगल की ओर से आकर नीचे मंदाकिनी नदी की तरफ जा रहा है.
पढ़ें- शराब की दुकान में तोड़फोड़ और छह लाख की लूट, 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वीडियो में गुलदार वाहन की लाइट से तेजी से नीचे की ओर भागता दिख रहा है. तिलवाड़ा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है. आये दिन गुलदार ग्रामीणों को दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग से गुहार लगाई है.