रुद्रप्रयाग: डोईवाला विधानसभा सीट से भारी बहुमत के साथ विजय हुए भाजपा विधायक बृजभूषण गैरोला ने अपने पैतृक गांव पहुंचकर कुलदेवी, क्षेत्रपाल एवं घंटाकर्ण देवता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनसे मिलने के लिए क्षेत्रीय जनता का तांता लग गया. ग्रामीणों ने जगह-जगह विधायक गैरोला का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि डोईवाला सीट से भाजपा के टिकट पर विजय हासिल करने वाले बृजभूषण गैरोला मूलरूप से भरदार पट्टी के धौडंगी-सेरा गांव से हैं. वे भाजपा सरकार में कई बार दर्जाधारी रह चुके हैं. इसके अलावा वह पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, जिस कारण पार्टी ने उन पर डोईवाला सीट से दांव खेला और वे चुनाव जीतने में भी सफल हो पाए, उन्हें 29 हजार वोट से भारी बहुमत के साथ जीत हासिल हुई.
रुद्रप्रयाग जिले के अंतिम गांव धौडंगी-सेरा भरदार से निकलकर डोईवाला जैसी हॉट सीट पर इतने अंतर से जीत दर्ज करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्षेत्र की जनता ने इसे बहुत बड़ी उपलब्धि मानते हुए भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए बहुत बड़ी पूंजी कहा है. चुनाव जीतने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचने पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंची जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह स्वागत किये जाने पर विधायक गैरोला ने जनता का धन्यवाद अदा किया.
पढ़ें- हरिद्वार फूड प्वॉइजनिंग केस: मरीजों से मिले स्वास्थ्य मंत्री, संतों ने की जांच की मांग
वहीं, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने पैतृक गांव पहुंचकर ईष्टदेव की पूजा-अर्चना की. उन्होंने धाड़यू गांव में कुलदेवी दुर्गा माता, धौडंगी में क्षेत्रपाल और घंडियालधार में घंटाकर्ण देवता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के सेरा, खरगेड़, धद्दी, तेगड़, भ्यूंता, बड़ियारगढ़, धाड़यूं सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने उनसे मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया. विधायक गैरोला ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वे संघर्ष करेंगे.