ETV Bharat / state

विधि-विधान के साथ खोले गए गौरी माई के कपाट, केदार यात्रा का हुआ आगाज - गौरीकुंड में गौरी माई के मंदिर

गौरीकुंड स्थित मां गौरी के कपाट खुलने के साथ ही केदार यात्रा का आगाज हो गया है. आज विधि-विधान के साथ गौरी माई के कपाट खोल दिए गए हैं. अब 6 महीने तक गौरीकुंड में श्रद्धालु मां गौरी के दर्शन कर सकेंगे.

Gauri Mai Kapat open
गौरी माई के कपाट
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 3:44 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरी माई के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण और पौराणिक रीति रिवाजों के साथ खोल दिए गए हैं. इससे पहले गौरी गांव से मां गौरी की डोली को गौरीकुंड लाया गया. जहां पर पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले गए और मां गौरी की डोली को मंदिर में विराजमान किया गया. अब गौरीकुंड में 6 महीने तक मां गौरी के दर्शन कर सकेंगे.

बता दें कि हर साल की भांति इस बार भी बैसाखी पर्व पर मां गौरी के कपाट विधि-विधान से खोल दिए गए हैं. ग्रीष्मकाल में मां गौरी की पूजा-अर्चना गौरीकुंड स्थित गौरी मंदिर में की जाती है. जबकि शीतकाल में गौरी गांव में की जाती है. आज सुबह गौरी गांव में पूजा-अर्चना के बाद डोली को बाहर लाया गया. जहां ग्रामीणों ने गौरी माई के दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंः 6 मई को तृतीय केदार तुंगनाथ और 19 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के खुलेंगे कपाट

वहीं, मठापति संपूर्णानंद गोस्वामी एवं पुजारी गौरी शंकर गोस्वामी की अगुवाई में डोली को गौरीकुंड स्थित गौरी मंदिर में लाया गया. यहां पर शिव-पार्वती और गौरी माता की भोग मूर्तियों का हवन से शुद्धिकरण कर पूर्व परंपरा के तहत कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई. गौरी मंदिर के कपाट खुलने के बाद केदार यात्रा का भी आगाज हो गया है. अब श्रद्धालु 6 महीने तक गौरीकुंड में मां गौरी के दर्शन कर सकेंगे.

गौरी मंदिर के कपाट खुलने से स्थानीय व्यापारियों में भी खासा उत्साह है. दो साल तक कोरोना महामारी के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित रही. ऐसे में इस बार लोगों को यात्रा को लेकर काफी उम्मीदें हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार की यात्रा बेहद ही सुव्यवस्थित तरीके से संचालित होगी, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा. व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को रंग-रोगन से सजाने के बाद खोल दिया है, जबकि गौरीकुंड में श्रद्धालुओं की चहल-कदमी भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरावैन', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

बाबा केदार की डोली गौरी मंदिर में करेगी रात्रि विश्रामः गौरी मंदिर के पुजारी गौरीशंकर गोस्वामी ने बताया कि केदारनाथ डोली के धाम जाते समय एक रात्रि विश्राम गौरी मंदिर में किया जाता है. चार मई को बाबा केदार की उत्सव डोली गौरी मंदिर पहुंचेगी और दूसरे दिन तप्तकुंड में स्नान के बाद उत्सव डोली धाम के लिए रवाना होगी. 6 मई को विवि-विधान से बाबा केदारनाथ के कपाट भी खोल दिए जाएंगे.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरी माई के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण और पौराणिक रीति रिवाजों के साथ खोल दिए गए हैं. इससे पहले गौरी गांव से मां गौरी की डोली को गौरीकुंड लाया गया. जहां पर पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले गए और मां गौरी की डोली को मंदिर में विराजमान किया गया. अब गौरीकुंड में 6 महीने तक मां गौरी के दर्शन कर सकेंगे.

बता दें कि हर साल की भांति इस बार भी बैसाखी पर्व पर मां गौरी के कपाट विधि-विधान से खोल दिए गए हैं. ग्रीष्मकाल में मां गौरी की पूजा-अर्चना गौरीकुंड स्थित गौरी मंदिर में की जाती है. जबकि शीतकाल में गौरी गांव में की जाती है. आज सुबह गौरी गांव में पूजा-अर्चना के बाद डोली को बाहर लाया गया. जहां ग्रामीणों ने गौरी माई के दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंः 6 मई को तृतीय केदार तुंगनाथ और 19 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के खुलेंगे कपाट

वहीं, मठापति संपूर्णानंद गोस्वामी एवं पुजारी गौरी शंकर गोस्वामी की अगुवाई में डोली को गौरीकुंड स्थित गौरी मंदिर में लाया गया. यहां पर शिव-पार्वती और गौरी माता की भोग मूर्तियों का हवन से शुद्धिकरण कर पूर्व परंपरा के तहत कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई. गौरी मंदिर के कपाट खुलने के बाद केदार यात्रा का भी आगाज हो गया है. अब श्रद्धालु 6 महीने तक गौरीकुंड में मां गौरी के दर्शन कर सकेंगे.

गौरी मंदिर के कपाट खुलने से स्थानीय व्यापारियों में भी खासा उत्साह है. दो साल तक कोरोना महामारी के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित रही. ऐसे में इस बार लोगों को यात्रा को लेकर काफी उम्मीदें हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार की यात्रा बेहद ही सुव्यवस्थित तरीके से संचालित होगी, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा. व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को रंग-रोगन से सजाने के बाद खोल दिया है, जबकि गौरीकुंड में श्रद्धालुओं की चहल-कदमी भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरावैन', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

बाबा केदार की डोली गौरी मंदिर में करेगी रात्रि विश्रामः गौरी मंदिर के पुजारी गौरीशंकर गोस्वामी ने बताया कि केदारनाथ डोली के धाम जाते समय एक रात्रि विश्राम गौरी मंदिर में किया जाता है. चार मई को बाबा केदार की उत्सव डोली गौरी मंदिर पहुंचेगी और दूसरे दिन तप्तकुंड में स्नान के बाद उत्सव डोली धाम के लिए रवाना होगी. 6 मई को विवि-विधान से बाबा केदारनाथ के कपाट भी खोल दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.