ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे, चारधाम यात्रा की तैयारियों पर पड़ रहा असर - चारधाम यात्रा की तैयारियों पर लगा ब्रेक

केदारनाथ धाम इनदिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. अभी भी केदारनाथ धाम में रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है. जिसका सीधा असर चारधाम यात्रा की तैयारियों और द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य पर पड़ रहा है.

Kedarnath Dham Covered with White layer of snow
केदारनाथ में बर्फबारी
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 3:25 PM IST

केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे.

रुद्रप्रयागः द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा केदार की नगरी में बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां बीते दिन से लगातार बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा तैयारियों पर असर पड़ रहा है. इसके अलावा धाम में अभी तक पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं.

बता दें कि केदारनाथ धाम में बेमौसमी बर्फबारी हो रही है. अक्सर देखा जाता है कि धाम में फरवरी के बाद कम ही बर्फ गिरती है, लेकिन इस बार मार्च महीने से लगातार बर्फबारी हो रही है. अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन केदारनाथ में बर्फबारी रूकने का नाम नहीं ले रही है. केदारनाथ यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन यात्रा तैयारियां नहीं हो पाई हैं. इस बार मौसम ने यात्रा तैयारियों को करने में साथ नहीं दिया है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में आर्टिफिशियल त्रिशूल लगाए जाने का विरोध, तीर्थ पुरोहितों ने अजेंद्र अजय पर लगाये कई आरोप

पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के लिए मजदूर फरवरी में ही केदारनाथ पहुंच चुके थे, लेकिन लगातार बर्फबारी के कारण अभी तक बर्फ नहीं हटाई जा सकी है. इसके अलावा केदारनाथ में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य होने हैं, जो बर्फबारी के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं. 15 अप्रैल से धाम में स्थानीय लोगों की आवाजाही शुरू होनी है, जबकि 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट आम भक्तों के लिए खुलने हैं. ऐसे में यदि समय पर यात्रा व्यवस्थाएं पूरी नहीं होती हैं तो स्थानीय लोगों के अलावा तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे.

रुद्रप्रयागः द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा केदार की नगरी में बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां बीते दिन से लगातार बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा तैयारियों पर असर पड़ रहा है. इसके अलावा धाम में अभी तक पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं.

बता दें कि केदारनाथ धाम में बेमौसमी बर्फबारी हो रही है. अक्सर देखा जाता है कि धाम में फरवरी के बाद कम ही बर्फ गिरती है, लेकिन इस बार मार्च महीने से लगातार बर्फबारी हो रही है. अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन केदारनाथ में बर्फबारी रूकने का नाम नहीं ले रही है. केदारनाथ यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन यात्रा तैयारियां नहीं हो पाई हैं. इस बार मौसम ने यात्रा तैयारियों को करने में साथ नहीं दिया है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में आर्टिफिशियल त्रिशूल लगाए जाने का विरोध, तीर्थ पुरोहितों ने अजेंद्र अजय पर लगाये कई आरोप

पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के लिए मजदूर फरवरी में ही केदारनाथ पहुंच चुके थे, लेकिन लगातार बर्फबारी के कारण अभी तक बर्फ नहीं हटाई जा सकी है. इसके अलावा केदारनाथ में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य होने हैं, जो बर्फबारी के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं. 15 अप्रैल से धाम में स्थानीय लोगों की आवाजाही शुरू होनी है, जबकि 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट आम भक्तों के लिए खुलने हैं. ऐसे में यदि समय पर यात्रा व्यवस्थाएं पूरी नहीं होती हैं तो स्थानीय लोगों के अलावा तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Apr 2, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.