रुद्रप्रयाग: प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी केदारनाथ में हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग में ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब एक यात्री ने एक एजेंट के खिलाफ हेली टिकट के नाम पर एक लाख 22 हजार की ठगी का आरोप लगाया है. साथ ही रुद्रप्रयाग कोतवाली में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.
मामले में पीड़ित बालकृष्ण दास निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश ने अपनी शिकायत में कहा कि वो 24 यात्रियों के ग्रुप के साथ केदारनाथ दर्शन करने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट के लिए सर्च किया तो उन्हें एक नंबर मिला. इस नंबर पर कॉल करने पर शख्स ने अपनी पहचान केदार ट्रेवल्स एजेंसी से जतिन राणा के रूप में बताई. इस दौरान एजेंट ने 24 हेलीकॉप्टर टिकट के लिए एक लाख 22 हजार रुपये मांगे. शिकायतकर्ता ने तुरंत ये रकम उसके अकाउंट में जमा करा दी.
वहीं रुद्रप्रयाग पहुंचने के बाद एजेंट ने बताया कि टिकट की बुकिंग नहीं हो पाई है. साथ ही जो पैसे जमा किए गए हैं उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा. एजेंट की बात सुनकर सभी श्रद्धालु पैसे वापस लेने की बात पर मान गए, लेकिन उसके बाद एजेंट ने फिर से उन्हें धोखा दिया.
शिकायतकर्ता के मुताबिक अभी तक ना तो उनके पैसे वापस मिले और ना ही अब एजेंट उनका फोन रिसीव कर रहा है. घटना के बाद बालकृष्ण ने एजेंट जतिन राणा के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मामला दर्ज करवाया है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़ा करने वाले ठगों को बख्शा नहीं जाएगा.