ETV Bharat / state

केदारनाथ में चार और श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, 82 पहुंचा तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा - रुद्रप्रयाग ताजा समाचार टुडे

सरकार भले ही चारधाम में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा कर रही हो, लेकिन श्रद्धालुओं की मौत का बढ़ता आंकड़ा सरकार के सारे दावों को फेल कर रहा है. मंगलवार को भी चारधाम में चार श्रद्धालुओं की मौत हुई.

Kedarnath
Kedarnath
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाएं श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रही है. चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है. मंगलवार (14 जून) को भी केदारनाथ धाम में चार श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा. इन चार श्रद्धालुओं की मौत के बाद केदारनाथ धाम में मरने वालों का आंकड़ा 82 तक पहुंच गया है. वहीं, चारधाम में कुल 166 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी हैं.

मंगलवार को केदारनाथ यात्रा पर आये 62 वर्षीय लाल मन यादव निवासी गौरिया रायपुरा चित्रकुट यूपी की अचानक सोनप्रयाग में तबीयत खराब हो गई, जिन्हें मृत अवस्था में सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. इनके अलावा यात्री प्रशांत बन्सी जालुकर महाराष्ट्र उम्र 63 वर्ष की भीमबली पैदल मार्ग पर तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें मृत अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया.
पढ़ें- केदारनाथ में 90 प्रतिशत बेजुबानों की मौत का कारण 'कोलिक', HC ने 4 हफ्तों में मांगा जवाब

वहीं, सत्यनारायण शर्मा निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान उम्र 70 वर्ष की फाटा में तबीयत खराब होने पर मृत अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर पहुंचाया गया. जबकि, तुलाची देवी चुरू राजस्थान उम्र 67 वर्ष केदारनाथ मंदिर से दर्शन करने के बाद आ रही थी. इस दौरान घोड़ा पड़ाव के निकट वह बेहोश हो गई. इन्हें मृत अवस्था में बेस कैंप केदारनाथ पहुंचाया गया.

पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. कपाट खुलने से अब तक यात्रा पर आए 82 यात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान और चार तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. इन सभी तीर्थयात्रियों ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2,131 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जबकि 240 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया. अब ओपीडी के माध्यम से 78 हजार 740 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है, जबकि 4089 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाएं श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रही है. चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है. मंगलवार (14 जून) को भी केदारनाथ धाम में चार श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा. इन चार श्रद्धालुओं की मौत के बाद केदारनाथ धाम में मरने वालों का आंकड़ा 82 तक पहुंच गया है. वहीं, चारधाम में कुल 166 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी हैं.

मंगलवार को केदारनाथ यात्रा पर आये 62 वर्षीय लाल मन यादव निवासी गौरिया रायपुरा चित्रकुट यूपी की अचानक सोनप्रयाग में तबीयत खराब हो गई, जिन्हें मृत अवस्था में सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. इनके अलावा यात्री प्रशांत बन्सी जालुकर महाराष्ट्र उम्र 63 वर्ष की भीमबली पैदल मार्ग पर तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें मृत अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया.
पढ़ें- केदारनाथ में 90 प्रतिशत बेजुबानों की मौत का कारण 'कोलिक', HC ने 4 हफ्तों में मांगा जवाब

वहीं, सत्यनारायण शर्मा निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान उम्र 70 वर्ष की फाटा में तबीयत खराब होने पर मृत अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर पहुंचाया गया. जबकि, तुलाची देवी चुरू राजस्थान उम्र 67 वर्ष केदारनाथ मंदिर से दर्शन करने के बाद आ रही थी. इस दौरान घोड़ा पड़ाव के निकट वह बेहोश हो गई. इन्हें मृत अवस्था में बेस कैंप केदारनाथ पहुंचाया गया.

पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. कपाट खुलने से अब तक यात्रा पर आए 82 यात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान और चार तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. इन सभी तीर्थयात्रियों ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2,131 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जबकि 240 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया. अब ओपीडी के माध्यम से 78 हजार 740 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है, जबकि 4089 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.