रुद्रप्रयाग: जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चोपता और दुगलबिट्टा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित चोपता में एक फीट से अधिक बर्फ जमी है. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने चोपता का रुख करना शुरू कर दिया है. चोपता का पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है.
बता दें, रुद्रप्रयाग जिले का चोपता मिनी स्विटजरलैंड से कहा जाता है. यहां नवंबर से फरवरी माह तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहता है, जिस कारण देश-विदेश के पर्यटक यहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं.
पढ़ें- वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित होगी टिहरी झील, ये है योजना
वैसे तो पर्यटकों का यहां पूरे साल आने जाना लगा रहता है, लेकिन पर्यटक खास तौर पर नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं. चोपता से तीन किमी की चढ़ाई चढ़ने के बाद तुंगनाथ धाम पहुंचा जाता है, जहां से एक किमी ऊपर चंद्रशिला है.
भगवान तुंगनाथ के कपाट भले ही चार नवंबर को बंद हो गए हैं, लेकिन पर्यटक यहां कपाट बंद होने के बाद भी पहुंचते हैं. बुग्यालों में जमी बर्फ का पर्यटक भरपूर आनंद लेते हैं.