ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में धूं-धूंकर जल रहे जंगल, इलाके में छाई धुंध - forest department rudraprayag

बीते दिनों बारिश होने से जंगलों की आग बुझ गई थी, लेकिन पिछले कई दिनों से चटक धूप होने के कारण एक बार फिर जंगल आग की चपेट में हैं.

fire in forest
जल रहे जंगल
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 11:42 AM IST

रुद्रप्रयाग: फायर सीजन न होने के बाद भी रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत दक्षिणी रेंज जखोली के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं. दो दिनों से रेंज के जंगलों में आग लगी हुई है. जंगलों के जलने से जहां प्राकृतिक वन संपदा जलकर राख हो रही है. वहीं जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. इसके अलावा आग लगने से आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वन विभाग जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में नाकाम दिखाई दे रहा है.

रुद्रप्रयाग में धूं-धूंकर जल रहे जंगल.

रुद्रप्रयाग और केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत जिले में इन दिनों जगह-जगह जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं. आग लगने के कारण आसमान में चारों ओर धुंध छाई हुई है. ठंड का मौसम होने के बाद भी पिछले दो महीनों से जंगल जल रहे हैं. बीते दिनों बारिश होने से जंगलों की आग बुझ गई थी, लेकिन पिछले कई दिनों से चटक धूप होने के कारण एक बार फिर जंगल आग की चपेट में हैं.

पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र के पहाड़ी जिलों के दौरों को पार्टी संगठन ने बताया अहम

दक्षिणी रेंज जखोली की बात करें तो यहां रेंज कार्यालय के निकट के जंगल ही पिछले कई दिनों से धधक रहे हैं. जंगलों में लगी आग से विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जबकि जंगल से बोल्डर मोटरमार्गों पर गिर रहे हैं, जिस कारण वाहनों को भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में चारापत्ती का संकट भी गहरा गया है. इसके अलावा जंगली जानवर अब आबादी वाले क्षेत्रों में विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: फायर सीजन न होने के बाद भी रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत दक्षिणी रेंज जखोली के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं. दो दिनों से रेंज के जंगलों में आग लगी हुई है. जंगलों के जलने से जहां प्राकृतिक वन संपदा जलकर राख हो रही है. वहीं जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. इसके अलावा आग लगने से आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वन विभाग जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में नाकाम दिखाई दे रहा है.

रुद्रप्रयाग में धूं-धूंकर जल रहे जंगल.

रुद्रप्रयाग और केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत जिले में इन दिनों जगह-जगह जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं. आग लगने के कारण आसमान में चारों ओर धुंध छाई हुई है. ठंड का मौसम होने के बाद भी पिछले दो महीनों से जंगल जल रहे हैं. बीते दिनों बारिश होने से जंगलों की आग बुझ गई थी, लेकिन पिछले कई दिनों से चटक धूप होने के कारण एक बार फिर जंगल आग की चपेट में हैं.

पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र के पहाड़ी जिलों के दौरों को पार्टी संगठन ने बताया अहम

दक्षिणी रेंज जखोली की बात करें तो यहां रेंज कार्यालय के निकट के जंगल ही पिछले कई दिनों से धधक रहे हैं. जंगलों में लगी आग से विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जबकि जंगल से बोल्डर मोटरमार्गों पर गिर रहे हैं, जिस कारण वाहनों को भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में चारापत्ती का संकट भी गहरा गया है. इसके अलावा जंगली जानवर अब आबादी वाले क्षेत्रों में विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Last Updated : Jan 30, 2021, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.