ETV Bharat / state

डाट पुलिया निर्माण से बना गड्ढा, पानी भरने से बढ़ रहा खतरा - दो मीटर गहरा गड्ढा

नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में डाट पुलिया निर्माण के कारण पुनाड़ गदेरे में गड्ढा बनना शुरू हो गया है. जिससे आसपास की इमारतों पर खतरा बढ़ता जा रहा है.

Punaad Godera
पुलिया निर्माण
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:55 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में डाट पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य चलने से स्थानीय जनता एवं वाहन स्वामियों को नये बस अड्डे से होकर आवागमन करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है. वहीं पुलिया निर्माण से बने गड्ढों में पानी जमा होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. लोगों को डर सता रहा है कि कहीं बरसात के समय में पानी का स्तर बढ़ न जाए.

पुलिया निर्माण से बना गड्ढा.

मामले में पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण ने बताया कि पुलिया निर्माण की वजह से गड्ढों में पानी जमा हो गया है. जिससे आसपास की इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है. अगर बरसात के वक्त उसमें पानी जमा होगा तो आसपास के निर्माण को खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि आगामी बरसात में इसमें सात से आठ मीटर पानी भर जाएगा. पुलिया निर्माण में खड़े किये जा रहे पिल्लर भी सही नहीं हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़े: एडीबी टीम ने जमरानी बांध क्षेत्र का किया निरीक्षण, जल्द शुरू हो सकता है परियोजना पर काम.

मामले में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि पुनाड़ गदेरे में बन रहे गड्ढे को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में डाट पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य चलने से स्थानीय जनता एवं वाहन स्वामियों को नये बस अड्डे से होकर आवागमन करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है. वहीं पुलिया निर्माण से बने गड्ढों में पानी जमा होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. लोगों को डर सता रहा है कि कहीं बरसात के समय में पानी का स्तर बढ़ न जाए.

पुलिया निर्माण से बना गड्ढा.

मामले में पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण ने बताया कि पुलिया निर्माण की वजह से गड्ढों में पानी जमा हो गया है. जिससे आसपास की इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है. अगर बरसात के वक्त उसमें पानी जमा होगा तो आसपास के निर्माण को खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि आगामी बरसात में इसमें सात से आठ मीटर पानी भर जाएगा. पुलिया निर्माण में खड़े किये जा रहे पिल्लर भी सही नहीं हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़े: एडीबी टीम ने जमरानी बांध क्षेत्र का किया निरीक्षण, जल्द शुरू हो सकता है परियोजना पर काम.

मामले में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि पुनाड़ गदेरे में बन रहे गड्ढे को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.