रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. केदारघाटी में परचून की दुकान चला रहे लोग भी अवैध तरीके से शराब बेचने में लगे हैं. जिसे लेकर आबकारी विभाग की टीम भी चौकन्ना हो गई है और सूचना मिलते ही कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आबकारी टीम ने परचून की दुकान की आड़ में शराब बेचते हुए एक दुकानदार को पकड़ा है. फिलहाल, टीम आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि केदारघाटी में अवैध तरीके से शराब का व्यापार किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है. खासकर केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है, जिससे आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया है और मुस्तैदी के साथ शराब बेचने वालों की धरपकड़ कर रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की ओर से गुप्तकाशी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान गुप्तकाशी में दबिश के समय एक संदिग्ध व्यक्ति की दुकान की तलाशी ली गई.
वहीं, तलाशी के दौरान सुरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी मुसाढुंग की दुकान से एक प्लास्टिक कट्टे में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिस पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. आबकारी निरीक्षक लालू राम राणा ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतें मिल रही है. ऐसे में विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ेंः Muslim Fund Fraud: 22 हजार लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार मुस्लिम फंड संचालक, पलभर में लुटी जिंदगी भर की कमाई