रुद्रप्रयाग: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से शिक्षा सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत अगस्त्यमुनि ब्लॉक की 17 गरीब और अनाथ बालिकाओं को स्कूली सामग्री वितरित किया गया.
दरअसल, जनपद की 41 गरीब व अनाथ बालिकाओं को शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत शिक्षा के उन्नयन के लिए स्कूली सामग्री दी जा रही है. प्रथम चरण में शुक्रवार को कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए अगस्त्यमुनि की 17 गरीब व अनाथ बालिकाओं को स्कूली सामग्री दी गई. शिक्षण सामग्री देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने कहा कि स्कूली सामग्री देने का उद्देश्य शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है.
उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के माध्यम से आप अपना जीवन की वर्तमान परिस्थिति को परिवर्तित करने के साथ ही समाज के अन्य वर्गों की राह भी बदल सकते हो. इस दौरान सीडीओ ने बाल विकास विभाग को समय समय पर इन बालिकाओं से फॉलोअप के लिये निर्देशित भी किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 1031 पहुंचा
जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला ने कहा कि यह पहल प्रशासन व विभाग के सौजन्य से शुरू की गई है. उम्मीद है इस पहल से बालिकाओं की शिक्षा में सुधार आयेगा. इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र से दीपिका काण्डपाल, डॉली पंवार, प्रीती आदि मौजूद थे.