रुद्रप्रयाग: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गाड़-गदेरे उफान पर आये हुए हैं, जिस कारण पानी का संकट भी गहराने लगा है. नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. स्थानीय जनता को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, जबकि पुनाड़ गदेरे के उफान पर आने से आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है.
बता दें कि रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के लिए पुनाड़ गदेरे से पेयजल की आपूर्ति होती है. लेकिन चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गदेरा उफान पर आया हुआ है. जिस कारण पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ गई है. पानी की आपूर्ति न होने से स्थानीय जनता खासी परेशान है. इसके साथ ही पुनाड़ गदेरे के उफान पर आने से बस अड्डे स्थित गदेरे किनारे बसे लोगों के आवासीय भवनों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे समेत कई सड़कें बाधित
लोगों के आवासीय भवनों तक गदेरे का पानी पहुंच गया है, जिससे वे काफी भयभीत हैं.अगर इसी तरह बारिश होती रही तो पुनाड़ गदेरा तबाही मचा सकता है. स्थानीय निवासी राकेश मोहन एवं सूरज नेगी ने कहा कि तीन दिनों से पेयजल की सप्लाई ठप पड़ी हुई है. पानी की आपूर्ति न होने से भारी दिक्कतें हो रही है. पानी के लिए कई किमी दूर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल संस्थान विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है.
नगर क्षेत्र की 15 हजार की जनसंख्या पुनाड़ गदेरे पर निर्भर है और इस गदेरे के उफान पर आने से पानी सप्लाई ठप पड़ी है. विभाग को बरसाती सीजन को देखते हुए पहले से ही तैयारी कर देनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. ऐसे में स्थानीय जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.