रुद्रप्रयाग/डोईवालाः साल 2017 के विधानसभा चुनाव में केदारनाथ सीट से दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने अपना नामांकन करा लिया है. नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. वहीं, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कुलदीप रावत को टिकट देना चाहता था, लेकिन कुलदीप नहीं माने. उन्होंने निर्दलीय तौर पर ही मैदान में उतरना मुनासिब समझा. कुलदीप ने बीजेपी को नसीहत देते हुए पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने की बात कही.
केदारनाथ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने ऊखीमठ मुख्य बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का मुख्य मकसद स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और केदारघाटी में लघु उद्योग स्थापित करना है.
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, ऐसे में वो इन स्थलों को विश्व मानचित्र लाने के प्रयास करेंगे. जिससे बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने समय-समय पर यहां भोली जनता को छला है. इसलिए जनता ने राष्ट्रीय दलों को सबक सिखाने की ठान ली है.
ये भी पढ़ेंः मजबूरी या रणनीति.... इन 11 सीटों में चेहरे पर चुप्पी क्यों साधे हुए है BJP?
डोईवाला में आप प्रत्याशी राजू मौर्य ने भरा नामांकन पत्रः डोईवाला विधानसभा सीट पर जहां बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशी तक नहीं उतार पाई है तो वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजू मौर्य ने कहा कि ऐसा लग रहा है बीजेपी और कांग्रेस उनके बढ़ते जनाधार से घबरा गई है और अपने प्रत्याशी उतारने में डर रही है. साथ ही कहा कि डोईवाला विधानसभा में दो-दो मुख्यमंत्री रहे, लेकिन समस्या जस की तस है. वो लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं तो जनता में बीजेपी और कांग्रेस के प्रति भारी नाराजगी है. जनता नए विकल्प की तलाश में थी, जो उनको मिलने जा रहा है.