रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले बोहरा नर्सिंग होम के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. आनंद सिंह बोहरा ने एक महिला के पेट से 19 किलो का ट्यूमर निकाला है. ऑपरेशन के बाद से महिला पूरी तरह से स्वस्थ है. इससे पहले भी डॉ बोहरा सैकड़ों लोगों की जान बचा चुके हैं.
दरअसल, भरदार पट्टी क्षेत्र के ग्राम सभा चैंरिया-माथगांव निवासी कमला देवी पत्नी चैत सिंह (51) के पेट दर्द की बीमारी से जूझ रही थी. परिजन महिला को लेकर विभिन्न अस्पतालों में गये, लेकिन उन्हें कहीं भी राहत नहीं मिली. परिजन महिला को बोहरा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी थी.
पढ़ें- रूटस्टॉक तकनीक से कम ऊंचाई पर शुरू हुआ सेब का उत्पादन, ये है खासियत
ऐसे में जब डाॅ. बोहरा ने मरीज को देखा तो उन्होंने ऑपरेशन की सलाह दी. डॉ. बोहरा ने कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया और महिला के पेट से 19 किग्रा का ट्यूमर निकाला. ट्यूमर निकालने के बाद परिजन हैरान रह गए और उन्होंने डाॅ. बोहरा का आभार जताया. ऑपरेशन के बाद से महिला की स्थिति सामान्य है.