रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह को खेत में धान की फसल काटते देख गडमिल गांव के तमाम लोग आश्चर्य में पड़ गए. मंगलवार दोपहर हाथ में हंसिया थामे डीएम वंदना सिंह खेत के एक कोने में ठेठ किसान की तरह बैठकर कटाई शुरू की. स्थानीय महिलाओं के साथ देते हुए डीएम ने धान की फसल काटी. रुद्रप्रयाग डीएम को किसान बना देखने के लिए पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े.
इस दौरान डीएम वंदना चौहान ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना. विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत खेतों की मानक पैदावार के आंकलन को लेकर जिलाधिकारी वंदना गडमिल गांव पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष में दो बार खरीफ और रबी की फसल में कटाई का प्रयोग किया जाता है. किसी क्षेत्र में कितना उत्पादन होगा, उसके लिए खेत का चयन किया जाता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
इससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही औसत पैदावार की गणना और नुकसान अथवा फसल खराब होने के आकलन के लिए फसल कटाई का प्रयोग किया जाता है. इसी के आधार पर फसल के नुकसान अथवा खराब होने पर बीमा लाभ की गणना की जाती है.