रुद्रप्रयाग: जिले की नवनियुक्त डीएम वंदना चौहान ने आज अपना कार्यभार संभाला. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर जिले की तमाम व्यवस्थाओं को सुधारने पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिहाज से रुद्रप्रयाग जिला काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन इन दिनों कोरोना महामारी के चलते यात्रा बंद है. ऐसे में इस महामारी से निपटना ही सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही उनका मकसद है.
कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि वह जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वाहन करना ही अपनी प्राथमिकता मानती हैं. उन्होंने कहा कि इस समय महामारी से निपटने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. ग्रामीण इलाकों में लोगों में कोरोना महामारी को लेकर भय बना हुआ है. लोगों को इस महामारी से घबराना नहीं है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,167 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े
वंदना चौहान ने कहा कि जो लोग बाहरी राज्यों से घर आ रहे हैं, उनसे दूरी बनाना जरूरी है. साथ ही कहा कि जिन क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासियों को रखा जा रहा है, वहां की स्थिति काफी खराब है. वहां के जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर सेंटरों को सुव्यवस्थित किया जाएगा. जनपद में अब तक 17 हजार के करीब प्रवासी आ चुके हैं और आगे भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव केस आने के बाद रुद्रप्रयाग व्यापार मंडल द्वारा लिए गए फैसले पर डीएम ने कहा कि व्यापार संघ के दुकानों को बंद करने के निर्णय पर विचार किया जाएगा. इस संबंध में व्यापारियों से वार्ता कर आवश्यकतानुसार निर्णय लेने की बात कही.