ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: डीएम ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति पर प्रधानाध्यापक से मांगा जवाब - राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला समाचार

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका वल्ला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी (धनपुर) का औचक निरीक्षण किया.

रुद्रप्रयाग स्कूलों का निरीक्षण न्यूज , rudraprayag school inspection news
जिलाधिकारी ने किया चार स्कूलों का निरीक्षण .
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 4:55 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी ने बुधवार को एक के बाद एक चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला में प्रधानाध्यापक को बिना अनुमति के अवकाश पर चले जाने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मिड-डे मिल में चावल की गुणवत्ता ठीक न होने पर संबंधित राशन डीलर का लाइसेंस रद्द के लिए पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया.

बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका वल्ला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी (धनपुर) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला में जिलाधिकारी ने पाया कि यहां एक अध्यापक ही 16 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहा है. साथ ही बिना किसी पूर्वसूचना के विद्यालय प्रधानाध्यापक भी छुट्टी पर हैं. ऐसे में उन्होंने प्रधानाध्यपक को इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है.

रुद्रप्रयाग स्कूलों का निरीक्षण न्यूज , rudraprayag school inspection news
बच्चों को पढ़ाते जिलाधिकारी .

यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः रोडवेज कर्मियों ने काम बंद कर की आवाज बुलंद, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, जिलाधिकारी ने लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका वल्ला में प्रधानाध्यापक कक्ष में जाकर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं की हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की. इस अवसर जिलाधिकारी ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को भी पढ़ाया और प्रधानाध्यापक को बच्चों पर और अधिक मेहनत करने को कहा.

रुद्रप्रयाग स्कूलों का निरीक्षण न्यूज , rudraprayag school inspection news
जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन .

यह भी पढ़ें-सरकारी अस्पताल में ब्रांडेड दवाइयां लिखने वाले डॉक्टर सुधर जाएं, डीएम ने दिखाई सख्ती

राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पल्ला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि यहां पांच अध्यापक कार्यरत हैं, जिसमें दो अध्यापक ही मौके पर उपस्थित पाये गये. ऐसे में अध्यापकों की अनुपस्थिति पर सहायक अध्यापक नरेन्द्र चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अवकाश पर हैं तथा एक सहायक अध्यापक को मार्च 2019 से पौड़ी सम्बद्ध किया गया है. वहीं, विद्यालय का परिचारक जुलाई 2018 से अनुपस्थित चल रहा है.

यह भी पढ़ें-रुड़कीः घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिरी कार

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी (धनपुर) का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पाया कि यहां दो अध्यापक कार्यरत हैं और एक अध्यापक अवकाश पर पाये गये. साथ ही स्कूल में महज 14 बच्चे ही अध्ययनरत हैं.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी ने बुधवार को एक के बाद एक चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला में प्रधानाध्यापक को बिना अनुमति के अवकाश पर चले जाने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मिड-डे मिल में चावल की गुणवत्ता ठीक न होने पर संबंधित राशन डीलर का लाइसेंस रद्द के लिए पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया.

बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका वल्ला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी (धनपुर) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला में जिलाधिकारी ने पाया कि यहां एक अध्यापक ही 16 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहा है. साथ ही बिना किसी पूर्वसूचना के विद्यालय प्रधानाध्यापक भी छुट्टी पर हैं. ऐसे में उन्होंने प्रधानाध्यपक को इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है.

रुद्रप्रयाग स्कूलों का निरीक्षण न्यूज , rudraprayag school inspection news
बच्चों को पढ़ाते जिलाधिकारी .

यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः रोडवेज कर्मियों ने काम बंद कर की आवाज बुलंद, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, जिलाधिकारी ने लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका वल्ला में प्रधानाध्यापक कक्ष में जाकर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं की हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की. इस अवसर जिलाधिकारी ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को भी पढ़ाया और प्रधानाध्यापक को बच्चों पर और अधिक मेहनत करने को कहा.

रुद्रप्रयाग स्कूलों का निरीक्षण न्यूज , rudraprayag school inspection news
जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन .

यह भी पढ़ें-सरकारी अस्पताल में ब्रांडेड दवाइयां लिखने वाले डॉक्टर सुधर जाएं, डीएम ने दिखाई सख्ती

राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पल्ला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि यहां पांच अध्यापक कार्यरत हैं, जिसमें दो अध्यापक ही मौके पर उपस्थित पाये गये. ऐसे में अध्यापकों की अनुपस्थिति पर सहायक अध्यापक नरेन्द्र चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अवकाश पर हैं तथा एक सहायक अध्यापक को मार्च 2019 से पौड़ी सम्बद्ध किया गया है. वहीं, विद्यालय का परिचारक जुलाई 2018 से अनुपस्थित चल रहा है.

यह भी पढ़ें-रुड़कीः घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिरी कार

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी (धनपुर) का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पाया कि यहां दो अध्यापक कार्यरत हैं और एक अध्यापक अवकाश पर पाये गये. साथ ही स्कूल में महज 14 बच्चे ही अध्ययनरत हैं.

Intro:मास्साब बिना बताये छुट्टी पर, ग्रामीण पढ़ा रहा नौनिहाल
मध्याहन भोजन की गुणवत्ता सही न पाये जाने पर जताई नाराजगी
चांवल की गुणवत्ता ठीक न होने पर राशन डीलर का लाइसेन्स निलम्बित करने के निर्देश
राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला, पोखरी (धनपुर) एवं राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला डीएम ने किया निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका वल्ला राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला व राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी (धनपुर) का जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने औचक निरीक्षण किया। Body:जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका पल्ला निरीक्षण किया। विद्यालय में एक अध्यापक एवं 16 छात्र-छात्राये अध्ययनरत है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्थानीय युवक द्वारा स्कूल में पढ़ाया जा रहा था। भोजनमाता ने बताया कि प्रधानाध्यापक अवकाश पर हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रांगण में बच्चे मध्याहन भोजन कर रहे थे। जिलाधिकारी ने मध्याहन भोजन कर उसकी गुणवत्ता परखी। जिलाधिकारी ने मध्याहन भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा रसोई घर की साफ-सफाई के निर्देश भोजनमाता को दिए। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बिना अनुमति के अवकाश पर चले जाने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा चांवल की गुणवत्ता ठीक न होने पर राशन डीलर का लाइसेन्स निलम्बित करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने लगभग तीन किमी पैदल चलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनका वल्ला में प्रधानाध्यापक कक्ष में जाकर उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थित पंजिका की जांच की, जिसमें सभी छात्र-छात्राये उपस्थित पाये गये। विद्यालय में एक अध्यापक एवं दस छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। इस अवसर जिलाधिकारी ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों पढ़ाया। इस अवसर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को बच्चों पर अधिक मेहनत करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पल्ला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक कक्ष में जाकर उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थित पंजिका की जांच की, जिसमें 18 छात्र-छात्राये में से 17 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये। विद्यालय में पांच अध्यापक कार्यरत हैं, जिसमें दो अध्यापक उपस्थित पाये गये। इस अवसर सहायक अध्यापक नरेन्द्र चन्द्र गोस्वामी द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अवकाश पर है तथा एक सहायक अध्यापक को मार्च 2019 से पौड़ी सम्बद्ध किया गया है। विद्यालय का परिचारक माह जुलाई, 2018 से अनुपस्थित चल रहा है। जिलाधिकारी ने कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूछे। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी (धनपुर) का निरीक्षण किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी धनपुर में दो अध्यापक कार्यरत हैं और एक अध्यापक अवकाश पर पाये गये एवं 14 छात्र-छात्राये अध्ययनरत हैं,Conclusion:
Last Updated : Dec 12, 2019, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.