रुद्रप्रयाग: शनिवार को मुंबई में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के 23वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और उनकी टीम को सम्मानित किया गया. टीम को पुरस्कार के रूप में स्वर्ण पदक और दो लाख रुपए प्रदान किए गए. डीएम को डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूजिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी के सफल क्रियान्वयन के लिए पुरस्कार दिया गया.
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, डीएम मंगेश घिल्डियाल और उनकी टीम को मुंबई में आयोजित समारोह में पुरस्कार के रूप में स्वर्ण पदक, प्रतीक चिन्ह और दो लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया. बता दें कि जनपद में बतौर जिलाधिकारी के रूप में तैनाती के बाद से डीएम घिल्डियाल ने अपनी कार्यकुशलता के रूप में अलग छाप छोड़ी है. जिसमें आपदा प्रबंधन के साथ केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की ड्रोन के जरिए लाइव मॉनीटरिंग करने में सफलता पाई गई.
उन्होंने शिक्षा और नवाचार में भी उत्कृष्ट कार्य किया है. टीम में डीएम मंगेश घिल्डियाल के अलावा एनआईसी देहरादून के मनोज जोशी, डीईओ माध्यमिक एलएस दानू, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एसपी उनियाल, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह नयाल, स्वान केंद्र रुद्रप्रयाग के नेटवर्क इंजीनियर नीरज वशिष्ट और जीमैक्स सर्विस के निदेशक रोहित संब्याल मौजूद थे.
ये भी पढ़े: टिहरीः मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित, वाहनों का रूट किया डायवर्ट
वहीं जिलाधिकारी और उनकी टीम को पुरस्कार मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक मनोज रावत, जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह, सीडीओ एसएस चौहान समेत जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.