ETV Bharat / state

DM ने कोरोना को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश - corona awareness

जिला कार्यालय में डीएम ने नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को कोविड -19 के प्रति जागरूक किया. साथ ही अधिकारियों को कोरोना से संबंधित शंकाओं को दूर किया.

DM
जिलाधिकारी वंदना सिंह
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया. साथ ही अधिकारियों को कोरोना से संबंधित शंकाओं को दूर किया. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर क्षेत्र और गांव में भ्रांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोग जांच कराई जाए.

DM ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को किया जागरूक.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित क्षेत्रों में जाकर लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. सभी सैंपलिंग अभियान में जांच कराए. जिससे सभी लोग सुरक्षित रहेगा. जिला कार्यालय में डीएम ने नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को कोविड -19 के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. जो कि पूर्णतः गलत है. किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार प्रसार और अंधविश्वास से बचने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में भ्रांतियां फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

डीएम वंदना सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ये भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि कोविड -19 सैंपलिंग के नाम पर पैसा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जो लोग ऐसी पोस्ट पर सहमति अथवा पोस्ट को शेयर करते हैं, उन पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसलिए ऐसी किसी भी पोस्ट पर विश्वास न करें और न ही शेयर करें. उन्होंनें लोगों को आइसोलेशन का महत्व समझाते हुए कहा कि इससे परिवार के अन्य सदस्य खासकर बुजुर्ग, बच्चे और अन्य बीमार लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है. उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया. साथ ही अधिकारियों को कोरोना से संबंधित शंकाओं को दूर किया. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर क्षेत्र और गांव में भ्रांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोग जांच कराई जाए.

DM ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को किया जागरूक.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित क्षेत्रों में जाकर लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. सभी सैंपलिंग अभियान में जांच कराए. जिससे सभी लोग सुरक्षित रहेगा. जिला कार्यालय में डीएम ने नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को कोविड -19 के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. जो कि पूर्णतः गलत है. किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार प्रसार और अंधविश्वास से बचने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में भ्रांतियां फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

डीएम वंदना सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ये भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि कोविड -19 सैंपलिंग के नाम पर पैसा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जो लोग ऐसी पोस्ट पर सहमति अथवा पोस्ट को शेयर करते हैं, उन पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसलिए ऐसी किसी भी पोस्ट पर विश्वास न करें और न ही शेयर करें. उन्होंनें लोगों को आइसोलेशन का महत्व समझाते हुए कहा कि इससे परिवार के अन्य सदस्य खासकर बुजुर्ग, बच्चे और अन्य बीमार लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है. उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.