देहरादून: 18 फरवरी यानि आज से उत्तराखंड बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. उससे पहले देहरादून विधानसभा सभागार में कार्य मंत्रणा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा सत्र के बजट सत्र के बिजनेस के बारे में चर्चा की गई. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सभी दलों के नेताओं से आगामी बजट सत्र में अपनी सौहार्दपूर्ण भूमिका को लेकर अपील की.
कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया आज हुई कार्यमंत्रणा की बैठक मैं 20 फरवरी तक का बिजनेस तय किया गया है. उन्होंने बताया इस दौरान दो विधायक और तीन अध्यादेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान पास किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा बिजनेस मात्र इतना ही है लिहाजा सत्र को अभी केवल 20 फरवरी तक ही सुनिश्चित किया गया है. वहीं, उसके बाद आगे के बिजनेस के लिए दोबारा से कार्यमंत्रणा की बैठक की जाएगी.
विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा विपक्ष की तरफ से लगातार सरकार को यह कहा जा रहा है कि बजट सत्र की अवधि बढ़ाई जाये. इतने कम समय में जनता के सवाल सदन में नहीं आ पाते हैं. विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा-
विपक्ष ने सत्र को लंबा चलने और विशेष तौर से सोमवार का दिन जो मुख्यमंत्री के जवाब देने का दिन होता है, उनके पास तकरीबन 40 डिपार्टमेंट है. ऐसे में विधानसभा सत्र में कभी सोमवार का दिन शामिल नहीं किया जाता है. कांग्रेस प्रदेश में कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर के इस बजट सत्र में सरकार से सवाल पूछना चाहती है. आज शाम को कांग्रेस अपने मुद्दों को लेकर के रणनीति तय करेगी.
कार्य मंत्रणा और विधानमंडल दल की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया अब तक विधानसभा सचिवालय को विधानसभा के सदस्यों द्वारा 521 सवाल प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 18 से 20 फरवरी तक का एजेंडा तय किया गया है. आगे के एजेंडे के लिए फिर से कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी. 18 फरवरी 2025, मंगलवार को प्रातः 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. उसके बाद, 3:00 बजे अभिभाषण पाठ का वाचन किया जाएगा. 19 फरवरी 2025 को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 20 फरवरी 2025 को 12:30 दोपहर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आय-व्यय बजट का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. जिसमें सामान्य बजट विभागीय बजट पर सदन में विस्तृत चर्चा होगी.