ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग डीएम ने मेडिकल और पुलिस टीम को दी ट्रेनिंग, कहा- अधिकारी पहले खुद हों जागरूक - Rudraprayag District Magistrate Mangesh Ghildiyal

रुद्रप्रयाग में जिला कार्यालय सभागार में मेडिकल व पुलिस टीम को कोरोना वायरस को लेकर संदिग्ध लोगों की पहचान और उनकी स्वास्थ्य संबंधि जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

Medical training
मेडिकल ट्रेनिंग
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय सभागार में मेडिकल व पुलिस टीम को कोरोना वायरस को लेकर संदिग्ध लोगों की पहचान और उनकी स्वास्थ्य संबंधि जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर जिला अधिकारी ने कहा कि शहर और ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम द्वारा कन्फर्म केस के बाद उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही इन्हीं लोगों के स्वास्थ्य का फॉलोअप स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण टीम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को तभी फैलने से रोक पाएंगे जब इस कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का किस प्रकार से ख्याल रखना है वो पता हो. इसकी पूरी जानकारी हो, इसके लिए सभी अधिकारियों और कार्मिकों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है.

पढ़ें: उत्तराखंड: कोविड-19 से 'फाइट' के लिए तैयार है इमरजेंसी सेवा, वेंटिलेटर सुविधाओं से लैस 18 एंबुलेंस

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि फॉलोअप में नियुक्त कार्मिक भी स्वस्थ और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपने अधीनस्थ फार्मासिस्ट, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्करों को कोविड-19 के संक्रमण के बचाव, रोकथाम आदि का विस्तार से प्रशिक्षण देंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि फॉलोअप के दौरान सभी कार्मिक शांत चित्त और धैर्य से कार्य करें, लोगों से अनावश्यक बातचीत न करें, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें और किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण प्रदर्शित होने पर सूचना दें. सभी कार्मिक अपने वाहनों और अन्य सामाग्री को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सफाई करें.

रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय सभागार में मेडिकल व पुलिस टीम को कोरोना वायरस को लेकर संदिग्ध लोगों की पहचान और उनकी स्वास्थ्य संबंधि जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर जिला अधिकारी ने कहा कि शहर और ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम द्वारा कन्फर्म केस के बाद उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही इन्हीं लोगों के स्वास्थ्य का फॉलोअप स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण टीम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को तभी फैलने से रोक पाएंगे जब इस कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का किस प्रकार से ख्याल रखना है वो पता हो. इसकी पूरी जानकारी हो, इसके लिए सभी अधिकारियों और कार्मिकों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है.

पढ़ें: उत्तराखंड: कोविड-19 से 'फाइट' के लिए तैयार है इमरजेंसी सेवा, वेंटिलेटर सुविधाओं से लैस 18 एंबुलेंस

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि फॉलोअप में नियुक्त कार्मिक भी स्वस्थ और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपने अधीनस्थ फार्मासिस्ट, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्करों को कोविड-19 के संक्रमण के बचाव, रोकथाम आदि का विस्तार से प्रशिक्षण देंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि फॉलोअप के दौरान सभी कार्मिक शांत चित्त और धैर्य से कार्य करें, लोगों से अनावश्यक बातचीत न करें, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें और किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण प्रदर्शित होने पर सूचना दें. सभी कार्मिक अपने वाहनों और अन्य सामाग्री को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सफाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.