ETV Bharat / state

वनाग्नि शमन में अब ग्रामीण भी होंगे सक्षम : डीएम - District Magistrate's meeting

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि वनाग्नि के दौरान सर्वप्रथम रेस्पोंडेंट ग्रामीण होते है, ऐसे में वन विभाग गांव में ही इच्छुक लोगों को चिन्हित कर वनाग्नि से बचाव व रोकथाम हेतु प्रशिक्षित किया जाय. साथ ही आम आदमी क्षेत्र में लगने वाली वनाग्नि की सूचना वन विभाग या कंट्रोल रूम को समय पहुंने के लिए अति संवेदनशील स्थलों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से नम्बरों का प्रचार प्रसार किया जाय.

rudraprayag
जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय वन अग्नि सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 1:44 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला स्तरीय वन अग्नि सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अग्नि सुरक्षा योजना के उद्देश्य, दावाग्नि के प्रकार, इसके कारण, वन अग्नि दुर्घटना के दुष्परिणाम व नियंत्रण के उपाय सहित वनाग्नि काल 2021 की चुनौतियों को लेकर आवश्यक चर्चा की गयी.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि वनाग्नि के दौरान सर्वप्रथम रेस्पोंडेंट ग्रामीण होते है, ऐसे में वन विभाग गांव में ही इच्छुक लोगों को चिन्हित कर वनाग्नि से बचाव व रोकथाम हेतु प्रशिक्षित किया जाय. इसके साथ ही आम आदमी क्षेत्र में लगने वाली वनाग्नि की सूचना वन विभाग या कंट्रोल रूम को समय पहुँचा सके, इसके लिए अति संवेदनशील स्थलों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से नम्बरों का प्रचार प्रसार किया जाय। इसके साथ ही विद्युत विभाग को वृक्षों की लॉपिंग करने, वन विभाग को प्रत्येक वनाग्नि की घटना की रिपोर्टिंग, वनाग्नि घटनाओं की मैपिंग करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: नंदादेवी की पहाड़ी पर पहुंची IIRS की टीम, साझा तस्वीरों से इसरो की थ्योरी पर लगी मुहर

बैठक के दौरान उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह ने अग्नि सुरक्षा योजना के उद्देश्य के तहत जनपद के अंतर्गत समस्त आरक्षित, पंचायती व सिविल वन क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा के लिए अग्नि निवारक तथा अग्नि नियंत्रण के उपाय, वनाग्नि के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरुकता व गोष्ठियों के माध्यम से स्थानीय निवासियों की सहभागिता, अग्नि दुर्घटनाओं के लिए दोषियों को दंडित करने सहित दावाग्नि से वन एवं वन्य जंतुओं की सुरक्षा कर पर्यावरण संतुलन महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने वनों में लगने वाली आग के कारणों को लेकर कहा कि मेघ गर्जन के दौरान बिजली गिरना, मोटर वाहनों के धुंयें के साथ निकली चिंगारियों, वन क्षेत्रों से जाती हुई विद्युत लाइनों में शाॅर्ट सर्किट के अलावा जन सामान्य द्वारा लापरवाही के कारण भी वनाग्नि की घटनाएं घटित होती हैं.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे सवॉय होटल, जानिए इस होटल का इतिहास

उन्होंने जनपद के अंतर्गत विगत दस वर्षों के दौरान हुई अग्नि दुर्घटनाओं का भी विवरण रखा. बताया कि वर्ष 2011 से 2020 तक सभी आरक्षित, सिविल व पंचायती क्षेत्र में कुल 334 अग्नि दुर्घटनाओं के चलते 551.7 हैक्टेयर भूमि प्रभावित हुई। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में इन दस वर्षों की अवधि में कुल घटित 18 घटनाओं से 17.9 क्षेत्रफल प्रभावित हुआ. वनाग्नि के दुष्परिणामों को लेकर उन्होंने बताया कि वन अग्नि दुर्घटना के कारण वनों का क्रमिक विकास सक्सेसन अवरुद्ध हो जाता है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पादप प्रजातियों के नष्ट होने सहित जल स्रोतों का परिपोषण दुष्प्रभावित, भू-क्षरण, भू-स्खलन व बाढ़ की संभावनाएं बढ़ने, सूक्ष्म जीव जल समाप्त होने व जन साधारण की विधिक दैनिक उपयोग की आवश्यकताओं की पूर्ति बाधित हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें: चमोली आपदा पीड़ितों की मदद करेंगे जुबिन नौटियाल, लाइव कंसर्ट कर जुटाएंगे राहत राशि

मौसम की परिस्थिति व वर्तमान में वनों में ज्वलनशील बायोमास के चलते उन्होंने वनाग्नि काल 2021 को बेहद चुनौतीपूर्ण बताते हुए दावानल के नियंत्रण हेतु वित्तीय संसाधनों के अतिरिक्त एस.डी.आर.एफ., पुलिस, होमगार्ड्स व सेना की संभावित आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, अपरजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, एसडीओ महिपाल सिंह सिरोही, डॉ शाकिब, उप जिलाधिकारी सदर वृजेश तिवारी, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, युवा कल्याण अधिकारी के.एन. गैरोला सहित प्रसिद्ध पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी थे.

रुद्रप्रयाग: जिला स्तरीय वन अग्नि सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अग्नि सुरक्षा योजना के उद्देश्य, दावाग्नि के प्रकार, इसके कारण, वन अग्नि दुर्घटना के दुष्परिणाम व नियंत्रण के उपाय सहित वनाग्नि काल 2021 की चुनौतियों को लेकर आवश्यक चर्चा की गयी.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि वनाग्नि के दौरान सर्वप्रथम रेस्पोंडेंट ग्रामीण होते है, ऐसे में वन विभाग गांव में ही इच्छुक लोगों को चिन्हित कर वनाग्नि से बचाव व रोकथाम हेतु प्रशिक्षित किया जाय. इसके साथ ही आम आदमी क्षेत्र में लगने वाली वनाग्नि की सूचना वन विभाग या कंट्रोल रूम को समय पहुँचा सके, इसके लिए अति संवेदनशील स्थलों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से नम्बरों का प्रचार प्रसार किया जाय। इसके साथ ही विद्युत विभाग को वृक्षों की लॉपिंग करने, वन विभाग को प्रत्येक वनाग्नि की घटना की रिपोर्टिंग, वनाग्नि घटनाओं की मैपिंग करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: नंदादेवी की पहाड़ी पर पहुंची IIRS की टीम, साझा तस्वीरों से इसरो की थ्योरी पर लगी मुहर

बैठक के दौरान उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह ने अग्नि सुरक्षा योजना के उद्देश्य के तहत जनपद के अंतर्गत समस्त आरक्षित, पंचायती व सिविल वन क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा के लिए अग्नि निवारक तथा अग्नि नियंत्रण के उपाय, वनाग्नि के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरुकता व गोष्ठियों के माध्यम से स्थानीय निवासियों की सहभागिता, अग्नि दुर्घटनाओं के लिए दोषियों को दंडित करने सहित दावाग्नि से वन एवं वन्य जंतुओं की सुरक्षा कर पर्यावरण संतुलन महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने वनों में लगने वाली आग के कारणों को लेकर कहा कि मेघ गर्जन के दौरान बिजली गिरना, मोटर वाहनों के धुंयें के साथ निकली चिंगारियों, वन क्षेत्रों से जाती हुई विद्युत लाइनों में शाॅर्ट सर्किट के अलावा जन सामान्य द्वारा लापरवाही के कारण भी वनाग्नि की घटनाएं घटित होती हैं.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे सवॉय होटल, जानिए इस होटल का इतिहास

उन्होंने जनपद के अंतर्गत विगत दस वर्षों के दौरान हुई अग्नि दुर्घटनाओं का भी विवरण रखा. बताया कि वर्ष 2011 से 2020 तक सभी आरक्षित, सिविल व पंचायती क्षेत्र में कुल 334 अग्नि दुर्घटनाओं के चलते 551.7 हैक्टेयर भूमि प्रभावित हुई। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में इन दस वर्षों की अवधि में कुल घटित 18 घटनाओं से 17.9 क्षेत्रफल प्रभावित हुआ. वनाग्नि के दुष्परिणामों को लेकर उन्होंने बताया कि वन अग्नि दुर्घटना के कारण वनों का क्रमिक विकास सक्सेसन अवरुद्ध हो जाता है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पादप प्रजातियों के नष्ट होने सहित जल स्रोतों का परिपोषण दुष्प्रभावित, भू-क्षरण, भू-स्खलन व बाढ़ की संभावनाएं बढ़ने, सूक्ष्म जीव जल समाप्त होने व जन साधारण की विधिक दैनिक उपयोग की आवश्यकताओं की पूर्ति बाधित हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें: चमोली आपदा पीड़ितों की मदद करेंगे जुबिन नौटियाल, लाइव कंसर्ट कर जुटाएंगे राहत राशि

मौसम की परिस्थिति व वर्तमान में वनों में ज्वलनशील बायोमास के चलते उन्होंने वनाग्नि काल 2021 को बेहद चुनौतीपूर्ण बताते हुए दावानल के नियंत्रण हेतु वित्तीय संसाधनों के अतिरिक्त एस.डी.आर.एफ., पुलिस, होमगार्ड्स व सेना की संभावित आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, अपरजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, एसडीओ महिपाल सिंह सिरोही, डॉ शाकिब, उप जिलाधिकारी सदर वृजेश तिवारी, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, युवा कल्याण अधिकारी के.एन. गैरोला सहित प्रसिद्ध पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.