रुद्रप्रयाग: जनपद के दूरस्थ गांवों में कोरोना रोकथाम के लिए डीएम के निर्देश पर ग्राम स्तर पर प्रत्येक प्रधान को दो, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक ऑक्सीमीटर दिया गया. जनपद की 336 ग्राम पंचायत के 336 प्रधानों को 672 ऑक्सीमीटर, 620 आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक ऑक्सीमीटर और 335 लीटर सैनिटाइजर का वितरण किया गया. ऑक्सीमीटर व सैनिटाइजर का वितरण संबंधित क्षेत्र के ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से किया गया.
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रधान को दो और आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक ऑक्सीमीटर वितरित कराया है. विकासखंड ऊखीमठ में प्रत्येक प्रधान को दो तथा 128 आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया. इसी तरह जखोली में भी प्रत्येक प्रधान को दो व 177 आंगनबाड़ी वर्कर्स तथा अगस्त्यमुनि के प्रत्येक प्रधान को भी दो व 315 आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया.
पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर में गरीब तबका ज्यादा प्रभावित, आंकड़े कर रहे तस्दीक
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड नियंत्रण में सामग्री सदुपयोगी सुनिश्चित होगी. इसके अतिरिक्त विकासखंड अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ के गांवों में क्रमशः 158, 108 व 69 लीटर सैनिटाइजर का वितरण किया गया.