रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा(Kedarnath Yatra) पर आये मध्य प्रदेश के श्रद्धालु पालीराम (60 वर्ष) का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया. जिसके बाद उन्हें जिला प्रशासन की टीम की ओर से तत्काल स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय आधार शिविर केदारनाथ में लाया गया. जहां तैनात चिकित्सकों ने तीर्थ यात्री का स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही यात्री को जरूरी दवाइयां देने के साथ ही स्थिति सामान्य होने पर उसे चिकित्सालय से रिलीव किया.
वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग पर जनपद के रांसी-गौंडार निवासी दिनेश (35 वर्ष) को घोड़े ने घायल कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने उसे स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया. घायल हुए व्यक्ति का चिकित्सक ने एक्स-रे किया. जिसमें उसकी बांई ओर फ्रैक्चर रिब होने से उसे रिब बेल्ट लगाने व दर्द निवारक दवाइयां उपलब्ध कराने के उपरांत चिकित्सालय से रिलीव किया गया.
पढ़ें- सिर पर फायर सीजन, वन विभाग में कर्मियों का टोटा, वॉचरों के कंधे पर जिम्मेदारी
राजस्थान निवासी रमेश (60 वर्ष) के पैर में दिक्कत होने के कारण चलने में दिक्कतें हो रही थी. जिन्हें जिला प्रशासन की टीम ने हेलीकाॅप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बिंदेश शुक्ला ने बताया केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें त्वरित गति से मेडिकल कैंप तक पहुंचाया जा रहा है. जिससे उन्हें समय पर इलाज मिलने से राहत मिल रही है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: आवासीय क्षेत्रों तक पहुंची वनाग्नि, तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि
उन्होंने कहा केदारनाथ धाम में सांस लेने की प्राब्लम होने और ज्यादा तबीयत खराब होने पर हेलीकाॅप्टर से भी रेस्क्यू किया जा रहा है. जिला प्रशासन के सहयोग से यात्रियों की हरसंभव मदद (District administration team helping pilgrims) की जा रही है. ज्यादा ठंड के कारण हर दिन केदारनाथ धाम में यात्रियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतें भी हो रही हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधाओं के साथ धाम जाने के लिए कहा जा रहा है.
बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा: चारधाम यात्रा के शुरू होने के एक हफ्ते बाद ही बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का 245664 पहुंच गई है. बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद से अबतक 97672 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. आज 4 बजे तक 11378 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ के दर्शन किये.केदारनाथ धाम कपाट खुलने से लेकर आजतक 147992 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर चुके हैं. आज 4 बजे तक 13948श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किये.