ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के स्टाफ की मनमानी, DM कहने पर हुआ मरीज का ऑपरेशन - rudraprayag jila aspatal

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टरों के बीच तनातनी चल रही है, जिसका खामियाजा मरीजों तो उठाना पड़ रहा है. आलम ये है कि मरीज ऑपरेशन थिएटर में घंटों इंतजार करते हैं लेकिन ऑपरेशन किए बिना ही ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ जाते हैं.

Rudraprayag District Hospital News
रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल न्यूज
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 5:19 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग (Rudraprayag District Hospital) हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. कभी रेफर सेंटर के लिए तो कभी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार के लिए. ताजा मामला चिकित्सक और स्टॉफ के बीच तनातनी का है. अस्पताल कर्मचारी डॉक्टरों की सुनने को तैयार ही नहीं हैं. मरीजों के ऑपरेशन भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं, जिससे मरीज खासे परेशान हैं. तो वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरअसल, शनिवार को जिला अस्पताल में एक महिला का पथरी का ऑपरेशन होना था लेकिन मरीज को ऑपरेशन थिएटर में दो घंटे रखने के बाद उन्हें वापस वार्ड में भेजा गया. ऐसे में मरीज के साथ आये तीमारदार परेशान हो गए. उन्होंने चिकित्सक से बात की. डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के लिए जो भी तैयारियां की जानी चाहिए थी, वह नहीं की गई हैं. अस्पताल स्टॉफ की ओर से लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी शिकायत वो डीएम से करें.

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के स्टाफ की मनमानी.

मामले जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और मरीज का ऑपरेशन शुरू किया गया. तीमारदार बिशन सिंह मेहता ने बताया कि मरीज को चार माह से पथरी की शिकायत है और 5 दिन से मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पहले बुधवार को ऑपरेशन की बात कही गयी, फिर शनिवार को ऑपरेशन को कहा गया लेकिन जब मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया तो अस्पताल स्टाफ ने हाथ खड़े कर दिए.

पढ़ें- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य

तीमारदार बिशन सिंह मेहता ने बताया कि जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक और स्टॉफ मरीजों के साथ लापरवाही बरत रहा है. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.

वहीं, जिला चिकित्सालय में बरती जा रही लापरवाहियों के कारण विपक्ष को भी बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि जिला अस्पताल के कई मामले सामने आ रहे हैं. मरीजों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. अस्पताल में भ्रष्टाचार चल रहा है. चिकित्सक का यह कहना कि स्टाफ उनकी नहीं सुन रहा है, यह हास्यापद है. अस्पताल में चिकित्सक मोटी रकम लेकर ऑपरेशन कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग (Rudraprayag District Hospital) हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. कभी रेफर सेंटर के लिए तो कभी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार के लिए. ताजा मामला चिकित्सक और स्टॉफ के बीच तनातनी का है. अस्पताल कर्मचारी डॉक्टरों की सुनने को तैयार ही नहीं हैं. मरीजों के ऑपरेशन भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं, जिससे मरीज खासे परेशान हैं. तो वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरअसल, शनिवार को जिला अस्पताल में एक महिला का पथरी का ऑपरेशन होना था लेकिन मरीज को ऑपरेशन थिएटर में दो घंटे रखने के बाद उन्हें वापस वार्ड में भेजा गया. ऐसे में मरीज के साथ आये तीमारदार परेशान हो गए. उन्होंने चिकित्सक से बात की. डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के लिए जो भी तैयारियां की जानी चाहिए थी, वह नहीं की गई हैं. अस्पताल स्टॉफ की ओर से लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी शिकायत वो डीएम से करें.

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के स्टाफ की मनमानी.

मामले जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और मरीज का ऑपरेशन शुरू किया गया. तीमारदार बिशन सिंह मेहता ने बताया कि मरीज को चार माह से पथरी की शिकायत है और 5 दिन से मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पहले बुधवार को ऑपरेशन की बात कही गयी, फिर शनिवार को ऑपरेशन को कहा गया लेकिन जब मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया तो अस्पताल स्टाफ ने हाथ खड़े कर दिए.

पढ़ें- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य

तीमारदार बिशन सिंह मेहता ने बताया कि जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक और स्टॉफ मरीजों के साथ लापरवाही बरत रहा है. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.

वहीं, जिला चिकित्सालय में बरती जा रही लापरवाहियों के कारण विपक्ष को भी बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि जिला अस्पताल के कई मामले सामने आ रहे हैं. मरीजों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. अस्पताल में भ्रष्टाचार चल रहा है. चिकित्सक का यह कहना कि स्टाफ उनकी नहीं सुन रहा है, यह हास्यापद है. अस्पताल में चिकित्सक मोटी रकम लेकर ऑपरेशन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.