ETV Bharat / state

धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग को दी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण - Dhan Singh Rawat on CAA

शनिवार को धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जिले को करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने तीन जगहों पर 9 करोड़ 36 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने नागरिकता संसोधन कानून पर सरकार का पक्ष सबके सामने रखा.

dhan-singh-rawat-inaugurates-crores-of-schemes-in-rudraprayag
धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग को दी सौगात.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 9:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: शनिवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन जगहों पर 9 करोड़ 36 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस मौके पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केदारघाटी में उच्च शिक्षा के विकास के लिए उनकी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी. इस दौरान धन सिंह रावत ने नागरिकता संसोधन कानून पर सरकार का पक्ष सबके सामने रखा.

सुबह दस बजे उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में आयोजित समारोह में स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय के लिए 341 लाख की लागत से स्वीकृत महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में 4.45 करोड़ की लागत से निर्मित छात्रावास और शौर्य दीवार का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज को जनपद व गढ़वाल का आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा. इसके लिए अभी से महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ, शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की शत-प्रतिशत नियुक्ति के साथ ही स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, आधुनिक लाइब्रेरी, शौचालय से लेकर पेयजल तक सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा.

धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग को दी सौगात.

पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- सरकार हर हाल में लागू करेगी संशोधित नागरिकता कानून

नागरिकता संशोधन कानून से डरने की नहीं है जरूरत: धन सिंह
रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से बात करते हुए धन सिंह रावत ने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बात की. उन्होंने कहा इस कानून से किसी को डरने की जरुरत नहीं है. धन सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार इस कानून के बारे में दो करोड़ लोगों से सीधा संवाद करेगी. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2014 से पहले जो लोग देश में रह रहे हैं, उनका इस कानून से कोई लेना-देना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नागरिकता कानून से देश को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: शनिवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन जगहों पर 9 करोड़ 36 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस मौके पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केदारघाटी में उच्च शिक्षा के विकास के लिए उनकी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी. इस दौरान धन सिंह रावत ने नागरिकता संसोधन कानून पर सरकार का पक्ष सबके सामने रखा.

सुबह दस बजे उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में आयोजित समारोह में स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय के लिए 341 लाख की लागत से स्वीकृत महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में 4.45 करोड़ की लागत से निर्मित छात्रावास और शौर्य दीवार का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज को जनपद व गढ़वाल का आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा. इसके लिए अभी से महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ, शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की शत-प्रतिशत नियुक्ति के साथ ही स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, आधुनिक लाइब्रेरी, शौचालय से लेकर पेयजल तक सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा.

धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग को दी सौगात.

पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- सरकार हर हाल में लागू करेगी संशोधित नागरिकता कानून

नागरिकता संशोधन कानून से डरने की नहीं है जरूरत: धन सिंह
रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से बात करते हुए धन सिंह रावत ने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बात की. उन्होंने कहा इस कानून से किसी को डरने की जरुरत नहीं है. धन सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार इस कानून के बारे में दो करोड़ लोगों से सीधा संवाद करेगी. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2014 से पहले जो लोग देश में रह रहे हैं, उनका इस कानून से कोई लेना-देना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नागरिकता कानून से देश को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं.

Intro:9 करोड़ 36 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी के लिए 341 लाख व रुद्रप्रयाग महाविद्यालय भवन के लिए डेढ़ करोड़ की योजना का शिलान्यास
पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में 4.45 करोड़ की लागत से निर्मित छात्रावास एवं शौर्य दीवार का लोकार्पण
नागरिकता संसोधन विधेयक से डरने की जरूरत नहीं
शिक्षा के विकास को लेकर संघर्षरत: डाॅ रावत
मंत्री के वाहन के ऊपर होने लगी पत्थरों की बरसात
बाल-बाल बचे मंत्री और विधायक
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया। उन्होंने तीन जगहों पर 9 करोड़ 36 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में मंत्री के वाहन के ऊपर पत्थरों की बरसात भी होने लगी, जिसमें वो बाल-बाल बचे। Body:शनिवार सुबह दस बजे के करीब उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में आयोजित समारोह में स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय के लिए 341 लाख की लागत से स्वीकृत महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डाॅ रावत ने कहा कि केदारघाटी में उच्च शिक्षा के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसके बाद डाॅ रावत उन्होंने पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में 4.45 करोड़ की लागत से निर्मित छात्रावास एवं शौर्य दीवार का लोकार्पण किया। साथ ही कॉलेज की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीजी कॉलेज को जनपद व गढ़वाल का आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा। इसके लिए अभी से महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शत-प्रतिशत नियुक्ति के साथ ही स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, आधुनिक लाइब्रेरी, शौचालय से लेकर पेयजल तक सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने केदारनाथ विधायक और छात्रसंघ की मांग पर स्नातकोत्तर स्तर पर कला, संगीत, वाणिज्य, एम काम, गृहविज्ञान एवं दर्शन शास्त्र व एनसीसी की विंग खोलने और आपदा में क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत की घोषणा की। कहा कि राज्य सरकार द्वारा इंटिग्रेटेड बीएड के दौरान इस को सम्मिलित कर दिया जायेगा। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने रुद्रप्रयाग डिग्री कॉलेज के लिए डेढ़ करोड़ से बनने वाले भवन का शिलान्यास करते हुए भूमि पूजन किया। कहा कि जिला मुख्यालय के डिग्री कॉलेज में कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय के साथ कृषि के लिए अलग से संकाय संचालित किया जाएगा।
मंत्री के वाहन के ऊपर होने लगी पत्थरों की बरसात
बाल-बाल बचे मंत्री और विधायक
रुद्रप्रयाग। जिले के दौरे पर पहंुचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह और रुद्रप्रयाग के दोनों विधायक भरत सिंह चैधरी व विधायक मनोज रावत केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में बाल बाल बचे। अचानक से राज्यमंत्री के वाहन के बोनट पर पत्थरों की बरसात होने लगी, जिसके बाद वाहन में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पहाड़ी से पत्थर गिरने से राज्य मंत्री धन सिंह का वाहन का बोनट भी टूट गया। राजमार्ग पर इस तरह की घटना ने ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही निर्माणदायी संस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद से प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं। दरअसल, शनिवार दोपहर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करने के बाद अपने सरकारी वाहन से अगस्त्यमुनि लौट रहे थे, जहां उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण करना था। इस दौरान वाहन में उनके साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी व केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक जैसे ही मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ियों का काफिला बांसबाड़ा के पास से गुजर रहा था तो पहाड़ी से पत्थरों की बरसात होने लगी। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ पत्थर मंत्री धन सिंह के सरकारी वाहन के बोनट पर भी लगे, जिससे उनके वाहन का बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया। पूरे मामले में विधायक मनोज रावत ने कहा कि गुप्तकाशी महाविद्यालय से अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के कार्यक्रम के लिए आते समय मंत्री धन सिंह ने दोनों विधायकों को भी अपने साथ ही अपने वाहन में बैठकर साथ चलने को कहा। बांसबाड़ा के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे, जिसमे मंत्री जी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।Conclusion:नागरिकता संसोधन विधेयक से डरने की जरूरत नहीं
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि नागरिकता संसोधन विधेयक से किसी भी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार इस विधेयक के बारे में दो करोड़ लोगों से सीधा संवाद करेगी। कहा कि अफगानिस्तार, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक बौद्व, पारसी, सिख आदि समुदाय के लोगों को इस विधेयक के माध्यम से देश की नागरिकता दी जाएगी। कहा कि 31 दिसंबर 2014 से पहले जो लोग देश में रह रहे हैं, उन्हें इस विधेयक से कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नागरिकता बिल के जरिए देश को सशक्त बनाने की दिशा में एक कारगर कदम उठाया है। लेकिन विपक्षी दलों द्वारा इस विधेयक को लेकर जिस तरह से बयानबाजी की जा रही है, वह सही नहीं है। लोगों के मन में संशय पैदा किया जा रहा है, जिसे दूर करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार रैली, संगोष्ठी, जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए लोगों के बीच में जाकर उन्हें नागरिकता संशोधन बिल के बारे में बताएगी।
बाइट - 1- डाॅ धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री
बाइट - 2- डाॅ धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.