रुद्रप्रयागः सावन के दूसरे सोमवार को विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में शिवभक्त बाबा केदार के धाम और भगवान तुंगनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. साथ ही जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, बारिश और ठंड के मौसम में भी भक्तों की आस्था में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है.
केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है. बाबा का दरबार श्रद्धालुओं की जयकारों से गुंजायमान है. जहां पर तीर्थ यात्री बाबा केदार का जलाभिषेक कर रहे हैं. बारिश और ठंड के मौसम में भी भक्तों की आस्था को नहीं डिगा पा रही है.
ये भी पढ़ेंः Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ भाला लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे पीएम मोदी, देखें Video
उधर, दूसरी ओर सबसे ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में दूर-दराज से भक्त पहुंच रहे हैं. माना जाता है कि तुंगनाथ धाम में भगवान शिव की भुजाओं की पूजा होती है. छह महीने कपाट खुलने के दौरान केदारनाथ के बाद शिव भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ तुंगनाथ मंदिर में होती है.