रुद्रप्रयाग: बाबा केदार से भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. भक्त अपनी आस्था अपने -अपने तरीके से प्रकट करते हैं. ऐसे में जालंधर पंजाब के रहने वाले गगन भाष्कर ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए बाबा केदार को चांदी के दरवाजे भेंट किये हैं.
यह भी पढ़ें-गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी, परिजन ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि मंदिर समिति ने इन दरवाजों को मंदिर के दक्षिण गेट पर लगाया है. दरवाजा पूरी तरह से चांदी से निर्मित है और इन दरवाजों का वजन 55 किलो है .
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'
वहीं, मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि मंदिर के पूरब और पश्चिमी गेट पर भी चांदी के दरवाजे लगाने के लिये काफी संख्या में भक्तों के आवेदन आ रहे हैं.