ETV Bharat / state

पंजाब से आए भक्त ने बाबा केदार को 55 किलो के चांदी के दरवाजे किए भेंट - 55 kg silver door

जालंधर पंजाब के रहने वाले गगन भाष्कर ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए बाबा केदार को चांदी के दरवाजे भेंट किये हैं. इन दरवाजों का वजन 55 किलो है .

पंजाब से आए भक्त ने बाबा केदार को चढ़ाया 55 किलो के चांदी के दरवाजे.
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 8:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: बाबा केदार से भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. भक्त अपनी आस्था अपने -अपने तरीके से प्रकट करते हैं. ऐसे में जालंधर पंजाब के रहने वाले गगन भाष्कर ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए बाबा केदार को चांदी के दरवाजे भेंट किये हैं.

यह भी पढ़ें-गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी, परिजन ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि मंदिर समिति ने इन दरवाजों को मंदिर के दक्षिण गेट पर लगाया है. दरवाजा पूरी तरह से चांदी से निर्मित है और इन दरवाजों का वजन 55 किलो है .

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'

वहीं, मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि मंदिर के पूरब और पश्चिमी गेट पर भी चांदी के दरवाजे लगाने के लिये काफी संख्या में भक्तों के आवेदन आ रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: बाबा केदार से भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. भक्त अपनी आस्था अपने -अपने तरीके से प्रकट करते हैं. ऐसे में जालंधर पंजाब के रहने वाले गगन भाष्कर ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए बाबा केदार को चांदी के दरवाजे भेंट किये हैं.

यह भी पढ़ें-गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी, परिजन ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि मंदिर समिति ने इन दरवाजों को मंदिर के दक्षिण गेट पर लगाया है. दरवाजा पूरी तरह से चांदी से निर्मित है और इन दरवाजों का वजन 55 किलो है .

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'

वहीं, मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि मंदिर के पूरब और पश्चिमी गेट पर भी चांदी के दरवाजे लगाने के लिये काफी संख्या में भक्तों के आवेदन आ रहे हैं.

Intro:भगवान केदार को चढ़ाया 55 किलो के चांदी के दरवाजे
जालंधर पंजाब का रहने वाला है भक्त
रुद्रप्रयाग। बाबा केदार से भक्तों की अगाध आस्था जुड़ी है। प्रत्येक वर्ष देश-विदेश के कौने-कौने से भक्त बाबा के दर्शनों के लिये पहुंचे हैं। जालंधर पंजाब के रहने वाले एक भक्त ने बाबा केदार को चांदी के दरवाजे भेंट किये हैं। यह दवाजे मंदिर के दक्षिण गेट पर लगाये गये हैं। वहीं दूसरी ओर मंदिर के पूरब और पश्चिमी गेट पर भी चांदी के दरवाजे लगाने के लिये काफी संख्या में भक्तों के आवेदन आ रहे हैं।Body:बाबा केदार से भक्तों की आस्था किसी से छिपी नहीं है। जहां प्रत्येक वर्ष लाखों तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये आते हैं। वहीं कई यात्री सोना, चांदी के अलावा धनराशि को दान के रूप में देते हैं। जालंधर पंजाब निवासी गगन भाष्कर ने बाबा केदार केा चांदी के दरवाजे भेंट किये हैं। मंदिर समिति ने इन दरवाजों को मंदिर के दक्षिण गेट पर लगाया है। इन दरवाजों का वजन 55 किलो है और यह पूरी तरह से चांदी से निर्मित हैं। चांदी के दरवाजे चढ़ने से मंदिर की सुंदरता भी बढ़ी है।
मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि पंजाब के भक्त द्वारा दान किये गये दरवाजे मंदिर के दक्षिणी केट पर लगाये गये हैं। इसके अलावा कई भक्त पूरब और पश्चिम गेट के लिये भी चांदी के दरवाजे भेंट करने के लिये आवेदन कर रहे हैं।
फोटो : रुद्रप्रयाग: भक्त द्वारा बाबा केदार को चढ़ाये गया चांदी का दरवाजाConclusion:
Last Updated : Oct 3, 2019, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.