ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः स्कूलों को मिले 180 गेस्ट टीचर, अब बच्चों की समस्या होगी दूर

रुद्रप्रयाग में 108 विद्यालयों में गेस्ट टीचरों की तैनाती से पठन-पाठन में समस्या दूर होगी. वहीं जिले में 180 गेस्ट टीचरों को विद्यालय के जरुरतों के हिसाब से तैनाती दी गई है.

etv bharat
गेस्ट टीचर
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 8:24 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के 108 इंटर कॉलेजों में गेस्ट टीचरों की तैनाती से पठन-पाठन में अब राहत मिलेगी. विभिन्न विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे थे. गेस्ट टीचरों की तैनाती से शिक्षा विभाग को अब कुछ हद तक राहत मिली है. विद्यालयों में महत्वपूर्ण विषयों के साथ ही अन्य विषयों में कुल 180 पद पर गेस्ट टीचरों की तैनाती की गई. जिससे अब छात्रों को पठन-पाठन में आ रही दिक्कतें दूर होंगी.

बता दें कि जिले में कुल 108 इटंर कॉलेज संचालित हो रहे हैं. जिसमें अधिकांश विद्यालयों में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे थे. इसके साथ ही विद्यालयों में शिक्षक के न होने से अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित थे. वहीं छात्रों को भी पठन-पाठन करने में खासी परेशानियां उठानी पड़ रही थीं.

रुद्रप्रयाग में सरकारी स्कुलों में 180 गेस्ट टीचरों की तैनाती.

दरअसल, जनवरी 2019 में गेस्ट टीचर के लिए प्रदेश सरकार ने विज्ञप्ति जारी की थी. प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गेस्ट टीचर के लिए आवेदन किया गया था. पुराने गेस्ट टीचरों ने सर्वोच्च न्यायालय में रिट दायर कर अपनी तैनाती की मांग की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. पिछले 14 जनवरी 2020 को न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए पहले आवेदन करने वाले गेस्ट टीचरों को तैनाती देने के निर्देश राज्य सरकार को दिए. जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने गेस्ट टीचरों की मेरिट तैयार इसे काउंसिलिंग के लिए जनपद स्तर पर भेजा गया.

ये भी पढ़ें :प्रतिबंध के बावजूद ऋषिकेश में खुलेआम बिक रही है शराब, चैन की नींद सो रहे जिम्मेदार अधिकारी

अधिकांश शिक्षकों ने स्कूलों में ज्वाइनिंग कर ली है. जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित विषय के शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा काउंसिलिंग में अनुपस्थित गेस्ट टीचरों के लिए 24 व 25 फरवरी को फिर से काउंसिलिंग की जाएगी. जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ेें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग, सचिव से की शिकायत

वहीं, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिले में मेरिट व काउंसिलिंग के आधार गेस्ट टीचरों की प्रथम सूची निकाल दी गई है, जबकि शेष व अनुपस्थित गेस्ट टीचरों के लिए 24 व 25 फरवरी से पुनः काउंसिलिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि जहां शिक्षकों की अधिक जरूरत थी, वहां गेस्ट टीचरों की तैनाती की गई है.

रुद्रप्रयाग: जिले के 108 इंटर कॉलेजों में गेस्ट टीचरों की तैनाती से पठन-पाठन में अब राहत मिलेगी. विभिन्न विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे थे. गेस्ट टीचरों की तैनाती से शिक्षा विभाग को अब कुछ हद तक राहत मिली है. विद्यालयों में महत्वपूर्ण विषयों के साथ ही अन्य विषयों में कुल 180 पद पर गेस्ट टीचरों की तैनाती की गई. जिससे अब छात्रों को पठन-पाठन में आ रही दिक्कतें दूर होंगी.

बता दें कि जिले में कुल 108 इटंर कॉलेज संचालित हो रहे हैं. जिसमें अधिकांश विद्यालयों में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे थे. इसके साथ ही विद्यालयों में शिक्षक के न होने से अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित थे. वहीं छात्रों को भी पठन-पाठन करने में खासी परेशानियां उठानी पड़ रही थीं.

रुद्रप्रयाग में सरकारी स्कुलों में 180 गेस्ट टीचरों की तैनाती.

दरअसल, जनवरी 2019 में गेस्ट टीचर के लिए प्रदेश सरकार ने विज्ञप्ति जारी की थी. प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गेस्ट टीचर के लिए आवेदन किया गया था. पुराने गेस्ट टीचरों ने सर्वोच्च न्यायालय में रिट दायर कर अपनी तैनाती की मांग की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. पिछले 14 जनवरी 2020 को न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए पहले आवेदन करने वाले गेस्ट टीचरों को तैनाती देने के निर्देश राज्य सरकार को दिए. जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने गेस्ट टीचरों की मेरिट तैयार इसे काउंसिलिंग के लिए जनपद स्तर पर भेजा गया.

ये भी पढ़ें :प्रतिबंध के बावजूद ऋषिकेश में खुलेआम बिक रही है शराब, चैन की नींद सो रहे जिम्मेदार अधिकारी

अधिकांश शिक्षकों ने स्कूलों में ज्वाइनिंग कर ली है. जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित विषय के शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा काउंसिलिंग में अनुपस्थित गेस्ट टीचरों के लिए 24 व 25 फरवरी को फिर से काउंसिलिंग की जाएगी. जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ेें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग, सचिव से की शिकायत

वहीं, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिले में मेरिट व काउंसिलिंग के आधार गेस्ट टीचरों की प्रथम सूची निकाल दी गई है, जबकि शेष व अनुपस्थित गेस्ट टीचरों के लिए 24 व 25 फरवरी से पुनः काउंसिलिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि जहां शिक्षकों की अधिक जरूरत थी, वहां गेस्ट टीचरों की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.