ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर फिर आया मलबा, 7 घंटे तक फंसे रहे सैकड़ों वाहन - Banswara Hills

शनिवार सुबह बांसबाड़ा में पहाड़ी दरकने से केदारनाथ हाईवे पर 7 घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हाईवे पर मलबा गिरने से 7 घंटे तक आवाजाही ठप रही.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 8:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा की पहाड़ियां केदारनाथ यात्रा और केदारघाटी के लिए नासूर बन गई हैं. ऑल वेदर रोड के चलते बांसबाड़ा में हाईवे पर आये दिन भारी मलबा गिरता रहता है. जिसके चलते हाईवे पर घंटों तक यातायात ठप रहता है. यहां पिछले दो माह से प्रति-दिन आवाजाही बंद हो रही है. जिसका सीधा असर केदारनाथ धाम की यात्रा के साथ केदारघाटी के लोगों पर पड़ रहा है.

इसी क्रम में शनिवार सुबह भी बांसबाड़ा में पहाड़ी दरकने से यात्रियों की बसें और जरूरी सामान से लदे ट्रक हाईवे पर 7 घंटे तक फंसे रहे. जिसके चलते केदारघाटी के अनेक बाजारों में समय पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाई.

बता दें कि केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य केदारघाटी के लिए मुसीबत बन गया है. पहले बरसात के दिनों में केदारनाथ हाईवे बंद होता था, लेकिन इन दिनों बारिश ना होने के बावजूद भी हाईवे की पहाड़ियां दकर रही हैं. जिसके चलते घंटों तक आवाजाही प्रभावित हो रही है.

केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा की पहाड़ियां केदारनाथ यात्रा और केदारघाटी के लिए बनी नासूर.

जानकारी के अनुसार ऑल वेदर रोड के तहत हाईवे की कटिंग मानकों के अनुसार नहीं की गई है. कई जगहों पर हाईवे से सटी पहाड़ियों को काटकर ऐसे ही छोड़ा गया है, जिसके चलते जगह-जगह पर पहाड़ियां दरक रही हैं.

बांसबाड़ा 2013 की आपदा में डेंजर जोन बनकर उभरा था. लेकिन उस समय पर इस डेंजर जोन का ट्रीटमेंट नहीं किया गया. जिसके चलते हर साल यह जोन और भी खतरनाक होता जा रहा है. वहीं ऑल वेदर रोड के लिए हो रही कटिंग से यह डेंजर जोन लंबे क्षेत्र में फैल गया है. पूर्व में बांसबाड़ा में पहाड़ी टूटने से आठ मजदूरों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़े: ऋषिकेश नगर निगम के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर, बस्ती तोड़ने का मामला

वहीं शनिवार सुबह बांसबाड़ा में पहाड़ी दरकने से हाईवे पर 7 घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. छोटे वाहनों ने वैकल्पिक मार्ग से हाईवे पार कर लिया लेकिन बसें एवं जरूरी सामान से लदे ट्रक हाईवे पर ही फंस रहे. 7 घंटे तक हजारों यात्री वाहनों के अंदर ही धूप और गर्मी से तपते रहे. हालांकि हाईवे को खोलने में दो जेसीबी मशीनें लगी हुईं थी. लेकिन लगातार मलबा गिरने से हाईवे को खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद यातायात सुचारु हो पाया.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा की पहाड़ियां केदारनाथ यात्रा और केदारघाटी के लिए नासूर बन गई हैं. ऑल वेदर रोड के चलते बांसबाड़ा में हाईवे पर आये दिन भारी मलबा गिरता रहता है. जिसके चलते हाईवे पर घंटों तक यातायात ठप रहता है. यहां पिछले दो माह से प्रति-दिन आवाजाही बंद हो रही है. जिसका सीधा असर केदारनाथ धाम की यात्रा के साथ केदारघाटी के लोगों पर पड़ रहा है.

इसी क्रम में शनिवार सुबह भी बांसबाड़ा में पहाड़ी दरकने से यात्रियों की बसें और जरूरी सामान से लदे ट्रक हाईवे पर 7 घंटे तक फंसे रहे. जिसके चलते केदारघाटी के अनेक बाजारों में समय पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाई.

बता दें कि केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य केदारघाटी के लिए मुसीबत बन गया है. पहले बरसात के दिनों में केदारनाथ हाईवे बंद होता था, लेकिन इन दिनों बारिश ना होने के बावजूद भी हाईवे की पहाड़ियां दकर रही हैं. जिसके चलते घंटों तक आवाजाही प्रभावित हो रही है.

केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा की पहाड़ियां केदारनाथ यात्रा और केदारघाटी के लिए बनी नासूर.

जानकारी के अनुसार ऑल वेदर रोड के तहत हाईवे की कटिंग मानकों के अनुसार नहीं की गई है. कई जगहों पर हाईवे से सटी पहाड़ियों को काटकर ऐसे ही छोड़ा गया है, जिसके चलते जगह-जगह पर पहाड़ियां दरक रही हैं.

बांसबाड़ा 2013 की आपदा में डेंजर जोन बनकर उभरा था. लेकिन उस समय पर इस डेंजर जोन का ट्रीटमेंट नहीं किया गया. जिसके चलते हर साल यह जोन और भी खतरनाक होता जा रहा है. वहीं ऑल वेदर रोड के लिए हो रही कटिंग से यह डेंजर जोन लंबे क्षेत्र में फैल गया है. पूर्व में बांसबाड़ा में पहाड़ी टूटने से आठ मजदूरों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़े: ऋषिकेश नगर निगम के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर, बस्ती तोड़ने का मामला

वहीं शनिवार सुबह बांसबाड़ा में पहाड़ी दरकने से हाईवे पर 7 घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. छोटे वाहनों ने वैकल्पिक मार्ग से हाईवे पार कर लिया लेकिन बसें एवं जरूरी सामान से लदे ट्रक हाईवे पर ही फंस रहे. 7 घंटे तक हजारों यात्री वाहनों के अंदर ही धूप और गर्मी से तपते रहे. हालांकि हाईवे को खोलने में दो जेसीबी मशीनें लगी हुईं थी. लेकिन लगातार मलबा गिरने से हाईवे को खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद यातायात सुचारु हो पाया.

Intro:केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा बना बेहद खतरनाक
शनिवार को सात घंटे तक बांसबाड़ा में आवाजाही ठप
यात्री रहे परेशान, केदारघाटी में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रही बाधित
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा की पहाड़ियां केदारनाथ यात्रा के अलावा केदारघाटी के लिये नासूर बन गई हैं। बासंबाड़ा डेंजर जोन सिरोबगड़ से भी खतनाक हो गया है। यहां पर पिछले दो माह से प्रत्येक दिन आवाजाही बंद हो रही है। जिसका सीधा असर केदारनाथ धाम की यात्रा के अलावा केदारघाटी के लोगों के आम जन-जीवन पर पड़ रहा है। बांसबाड़ा में हाईवे पर आये दिन भारी मलबा गिर रहा है, जिस कारण हाईवे पर घंटों तक यातायात ठप पड़ रहा है और यात्रियों के अलावा आम जनता को धूप और तपती गर्मी में दिन काटना पड़ रहा है।Body:केदारनाथ हाईवे केदारघाटी के अलावा केदारघाटी की लाइफ लाइन है, लेकिन जब से आॅल वेदर रोड़ का कार्य शुरू हुआ है तब से केदारघाटी की लाइफ-लाइन जनता के लिये मुसीबत बन गई है। पहले तो केदारनाथ हाईवे बरसात में ही बंद होता था, लेकिन इन दिनों बारिश ना होने के बावजूद भी हाईवे की पहाड़ियां दकर रही हैं और घंटों तक आवाजाही प्रभावित हो रही है। आॅल वेदर रोड़ के तहत हाईवे की कटिंग मानकों के अनुसार नहीं की गई है। कई स्थानों पर हाईवे की पहाड़ियों को काटकर ऐसे ही छोड़ा गया है। नीचे से सुरक्षा दीवारे नहीं दी गई हैं। जिस कारण जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं।
केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा की बात करें तो जब से बांसबाड़ा में आॅल वेदर रोड़ का कार्य शुरू हुआ है, तब से प्रत्येक सर्दी, गर्मी हो या बरसात प्रत्येक दूसरे दिन बांसबाड़ा में हाईवे बंद हो रहा है। बांसबाड़ा 2013 की आपदा में डेंजर जोन बनकर उभरा था, समय पर इस डेंजर जोन का ट्रीटमेंट नहीं किया गया और प्रत्येक वर्ष यह जोन ओर भी खतरनाक हो गया। आॅल वेदर रोड़ की कटिंग होने के बाद यह डेंजर जोन लंबे क्षेत्र में फैल गया है। पूर्व में बांसबाड़ा में पहाड़ी टूटने से आठ मजदूरों की मौते भी हो चुकी हैं। जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं। मानसून सीजन शुरू होने से लेकर अब तक आये दिन बांसबाड़ा में पहाड़ी लगातार दरक रही है। जिस कारण दिक्कतें पैदा हो रही हैं।
शनिवार सुबह को भी बांसबाड़ा में पहाड़ी दरक गई। जिस कारण हाईवे पर 7 घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। छोटे वाहन तो वैकल्पिक मार्ग से चले गये, लेकिन बस एवं जरूरी सामान से लदे ट्रक हाईवे पर ही फंस रहे। 7 घंटे तक हजारों यात्री वाहनों के अंदर ही धूप और गर्मी से तपते रहे। जबकि केदारघाटी के अनेक बाजारों में समय पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाई। हाईवे को खोलने में दो-दो जेसीबी मशीने लगी हुई थी, लेकिन लगातार मलबा गिरने से हाईवे को खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.