रुद्रप्रयाग: भारी बारिश में जिंदगी की जद्दोजहद का सिलसिला जारी है. अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर बह रही है.अलकनंदा नदी खतरे के निशान 627 मीटर पर बह रही है. अलकनंदा नदी का पानी घरों में घुस गया है. नदी किनारे रह रहे लोगों से घर खाली करवा लिया गया है. जिला प्रशासन ने नदी किनारे जाने पर रोक दी है.
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. मॉनसून सीजन की इस पहली बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं, जिसके चलते लोग जहां तहां फंसे हुए हैं. अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का विकराल रूप देखकर लोग सहमे हुए हैं. अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के किनारे बने घाट पानी में जलमग्न हो गए हैं.
नदी का जलस्तर बढ़ने से घरों में मलबा घुस गया है, जिससे नदी किनारे स्थित घरों को खाली करवा दिया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट पर कर दिया है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूरी तरह से मलबा भर गया है. वहीं बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.