ETV Bharat / state

कल घोषित होगी केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख - सर्दियों में बंद हो जाते हैं कपाट

शिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख घोषित की जाएगी.

kedarnath-dham
खत्म होगा भक्तों का इंतजार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:12 PM IST

रुद्रप्रयाग: गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख और समय तय किया जाएगा. इसके लिए देवस्थानम बोर्ड में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

शिवरात्रि के दिन होगी घोषणा

शिवरात्रि वाले दिन पंचाग गणना के बाद पूरे विधि-विधान से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तारीख तय की जाएगी. इस मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी राजकुमार नौटियाल ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली के केदारनाथ धाम जाने का कार्यक्रम भी पंचाग गणना के अनुसार घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अटूट आस्था पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर भारी, कभी देखी हैं ऐसी तस्वीरें

गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 18 मई को सुबह 4 बजकर 15 मिनट और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 14 मई को खुलेंगे. कपाट खुलने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी.

सर्दियों में बंद हो जाते हैं कपाट

हिमालय के चार धाम के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड के कारण हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं. शीतकालीन प्रवास के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली की पूजा-अर्चना की जाती है.

रुद्रप्रयाग: गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख और समय तय किया जाएगा. इसके लिए देवस्थानम बोर्ड में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

शिवरात्रि के दिन होगी घोषणा

शिवरात्रि वाले दिन पंचाग गणना के बाद पूरे विधि-विधान से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तारीख तय की जाएगी. इस मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी राजकुमार नौटियाल ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली के केदारनाथ धाम जाने का कार्यक्रम भी पंचाग गणना के अनुसार घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अटूट आस्था पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर भारी, कभी देखी हैं ऐसी तस्वीरें

गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 18 मई को सुबह 4 बजकर 15 मिनट और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 14 मई को खुलेंगे. कपाट खुलने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी.

सर्दियों में बंद हो जाते हैं कपाट

हिमालय के चार धाम के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड के कारण हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं. शीतकालीन प्रवास के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली की पूजा-अर्चना की जाती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.