रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने में काफी कम समय बचा हुआ है. यात्रा तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन मौसम यात्रा तैयारियों को करने में प्रशासन का साथ नहीं दे रहा है. उधर प्रशासन कह रहा है कि यात्रा शुरू होने से पूर्व केदारनाथ एवं बदरीनाथ हाईवे के डेंजर जोन का ट्रीटमेंट कर हाईवे को सुव्यवस्थित किया जा रहा है. केदारघाटी के लोगों का कहना है कि हाईवे पर मात्र गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है और गड्ढे भरने से यात्रा का संचालन नहीं हो सकेगा.
दरअसल, इनदिनों जिन सड़कों से सफर करके यात्री बदरी-केदार पहुंचते हैं, उनकी अभी भी बदहाल स्थिति बनी हुई है. चारधाम परियोजना के तहत चल रहे कार्य अभी भी पूरे नहीं पाए हैं. रुद्रप्रयाग जनपद के भीतर बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे की कई जगहों पर बदहाल स्थिति बनी हुई है. हाईवे के डेंजर जोन बिना बरसात के भी सक्रिय हैं.
बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा और सिरोबगड़ ऐसे डेंजर जोन हैं, जहां से आवाजाही करना खतरनाक होता है. यहां पर आये दिन पहाड़ी से मलबा गिरता रहता है जबकि केदारनाथ हाईवे पर भटवाणीसैंण, बांसबाड़ा, रामपुर आदि ऐसे जोन हैं, जो यात्रा सीजन में परेशानियां पैदा करते हैं.
पढ़ें- 'विकास' की सड़क पर निकली भ्रष्टाचार की 'दूब', डामरीकरण के साथ उखड़ा धारापानी-खजूरखाल मोटर मार्ग!
उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा नजदीक आते ही एनएच की ओर से मात्र हाईवे के गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है. कुंड से गुप्तकाशी के बीच इन दिनों गड्ढे भरे जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय जनता प्रशासन के कार्यों से खुश नहीं हैं. केदारघाटी के लोगों का कहना है कि जो हाईवे के डेंजर जोन हैं, उनका ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा. डेंजर जोन के कारण सीजन में यहां पांच घंटों से अधिक समय तक जाम लगता है. यात्रा सीजन में कुंड से गौरीकुंड तक घंटों का जाम लग जाता है. एनएच को गड्ढे भरने के बजाय डेंजर जोन का ट्रीटमेंट भी करना चाहिए, साथ ही जाम से निजात दिलाने के प्रयास करने चाहिएं. वहीं, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि हाईवे पर पैच भरने का कार्य जारी है. जहां-जहां डेंजर जोन हैं, वहां भी कार्य गतिमान है. लैंडस्लाइड जोन में पड़ने वाली सड़कों को भी सही किया जा रहा है.