रुद्रप्रयाग: लॉकडाउन के बीच मुख्य बाजार ऊखीमठ में बाजार बंद होने की अफवाह पर मंगलवार को काफी भीड़-भाड़ रही. क्षेत्र में 31 मई तक बाजार बंद होने की अफवाह थी. अफवाह के कारण आसपास के गांवों से काफी लोग बाजार पहुंचे, जिससे दिनभर भीड़-भाड़ रही. कई जगह पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए.
यही नहीं इस अफवाह के कारण बैंक एवं एटीएम में भी बहुत भीड़ रही. लोग भीड़ में इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. वहीं सूचना मिलने पर तहसीलदार जयवीर राम बधाणी ने पूरी टीम के साथ मुख्य बाजार का निरीक्षण किया. लोगों से इस प्रकार की अफवाहों से बचने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की.
यह भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा
नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने भी लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की. वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने बताया कि बाजार में दुकानों को बंद रखने का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.