ETV Bharat / state

सोनप्रयाग में युवक को तीन लोगों ने जमकर पीटा, वायरल वीडियो के आधार पुलिस ने दर्ज किया केस - सोनप्रयाग पार्किंग ने 3 युवकों ने युवक को पीटा

Sonprayag Youth Beaten Case रुद्रप्रयाग से एक और वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक को दो से तीन लोग बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक पीड़ित ने पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है.

Youth Beaten Case in Sonprayag
युवक की पिटाई
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2023, 8:01 PM IST

रुद्रप्रयागः कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल मारपीट के वीडियो का संज्ञान ले लिया है. साथ ही मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है. वायरल वीडियो में दो-तीन लोग एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. अब सोनप्रयाग पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

  • रुद्रप्रयाग पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला था, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक को 2-3 लोगों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। पुलिस के स्तर से मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
    सभी से अपील है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैलायें।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/TDOCz7ZlAy

    — Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने बताया कि वायरल वीडियो में 8 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. जिसमें सोनप्रयाग पार्किंग में 3 लोग एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हीं लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया. मारपीट करने वाले लोगों को सोनप्रयाग पार्किंग के कार्मिकों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो उल्टे ही सोनप्रयाग पार्किंग के लोगों को बीच में न पड़ने की धमकी दे गए.
ये भी पढ़ेंः गौरीकुंड में घोड़ा खच्चर संचालक के रोने का VIDEO वायरल, पुलिसकर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप

वहीं, एसपी विशाखा भदाणे ने बताया कि पूरे मामले में पीड़ित पक्ष भी पुलिस के पास नहीं पहुंचा. सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के पास वीडियो मिला. जिस पर अब सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से मामले में किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैलाने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि पुलिस स्तर से मामले में नामजद वाहन चालक अर्जुन निवासी ग्राम तेबड़ी, चंद्र नगर और उसके 2 अन्य सहयोगियों के खिलाफ बांधकर मारपीट करने व धमकी देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले में पीड़ित युवक से संपर्क स्थापित कर अभियोग में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रप्रयागः कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल मारपीट के वीडियो का संज्ञान ले लिया है. साथ ही मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है. वायरल वीडियो में दो-तीन लोग एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. अब सोनप्रयाग पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

  • रुद्रप्रयाग पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला था, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक को 2-3 लोगों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। पुलिस के स्तर से मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
    सभी से अपील है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैलायें।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/TDOCz7ZlAy

    — Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने बताया कि वायरल वीडियो में 8 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. जिसमें सोनप्रयाग पार्किंग में 3 लोग एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हीं लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया. मारपीट करने वाले लोगों को सोनप्रयाग पार्किंग के कार्मिकों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो उल्टे ही सोनप्रयाग पार्किंग के लोगों को बीच में न पड़ने की धमकी दे गए.
ये भी पढ़ेंः गौरीकुंड में घोड़ा खच्चर संचालक के रोने का VIDEO वायरल, पुलिसकर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप

वहीं, एसपी विशाखा भदाणे ने बताया कि पूरे मामले में पीड़ित पक्ष भी पुलिस के पास नहीं पहुंचा. सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के पास वीडियो मिला. जिस पर अब सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से मामले में किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैलाने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि पुलिस स्तर से मामले में नामजद वाहन चालक अर्जुन निवासी ग्राम तेबड़ी, चंद्र नगर और उसके 2 अन्य सहयोगियों के खिलाफ बांधकर मारपीट करने व धमकी देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले में पीड़ित युवक से संपर्क स्थापित कर अभियोग में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.