रुद्रप्रयागः अगस्त्यमुनि के पुराना देवल में बीती रात एक दिहाड़ी मजदूर ने सुसाइड कर ली. स्थानीय लोगों ने उसे मंदाकिनी नदी में उतरते देखा था. हालांकि, लोगों ने उसे नदी से बाहर निकलने की अपील की थी, लेकिन वो बाहर आने से मना करता रहा. कुछ देर में मजदूर उनकी आंखों से ओझल हो गया.
थाना अगस्त्यमुनि पुलिस के मुताबिक, विक्रम कुमार पुत्र पप्पू लाल (उम्र 20 वर्ष) निवासी सोहलिया-महोलिया, फतेगंज, बरेली (उत्तर प्रदेश) बीते कुछ से अगस्त्यमुनि में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कहासुनी के बाद परेशान होकर वो विजयनगर झूला पुल पर चढ़ गया. जहां से वो मंदाकिनी नदी में कूदने की बात कहने लगा, लेकिन वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह समझा बुझा कर उसे पुल से घर वापस भेज दिया.
बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद मजदूर फिर घर से वापस आ गया और पुराना देवल टैक्सी स्टेंड के नीचे सुसाइड कर ली. सड़क से गुजर रहे लोगों ने चिल्लाकर उसे आगाह भी किया, लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाना अगस्त्यमुनि को दी.
वहीं, सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष सदानंद पोखरियाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची और मजदूर की काफी देर तक तलाश की, लेकिन उफनती नदी और अंधेरा होने की वजह से उसका कोई पता नहीं चल पाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही मजदूर के शव की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः शादी टूटने पर लड़की ने कर लिया सुसाइड, कोटद्वार में रेपिस्ट बाप गिरफ्तार