ऋषिकेश/विकासनगर/रुद्रप्रयाग/ हल्द्वानी/रुद्रपुर/द्वाराहाट: देश और दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर है. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें विशेष एहतियात बरत रही हैं. उत्तराखंड के साथ ही कई राज्यों में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है. इसके साथ ही स्कूलों, सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश भी दे दिये गये हैं. कुल मिलाकर कोरोना वायरस को लेकर हर जगह भय की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी इसे लेकर सरकार जागरुकता फैलाने का प्रयास कर रही है. वहीं रविवार को राजधानी देहरादून से कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान के प्रशिक्षु आइएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई है.
ऋषिकेश में मास्क और सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम
ऋषिकेश में रियल स्टेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस को देखते हुए कोयल घाटी में बचाव के लिए निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम 5 चरणों में चलाया जाएगा. जिसमें चन्द्रभागा मलीन बस्ती,बाल्मीकि बस्ती, बापूग्राम के साथ-साथ अन्य स्थानों यह कार्यक्रम किया जाएगा. जिसके तहत 25 हजार मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में पंहुचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए गए है. उन्होंने कहा कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की आवश्यकता है.
पढ़ें- नाबालिग को बहला फुसलाकर खटीमा ले गया युवक और किया गंदा काम, पुलिस ने दबोचा
रुद्रप्रयाग में भी कोरोना से लड़ने की तैयारी पूरी
रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना वायरस घबरायें नहीं. उन्होंने कहा इसमें सावधानी एवं सर्तकता से ही इससे बचा जा सकता है. मंगेश घिल्डियाल ने लोगों से अनावश्यक यात्रा, भीड-भाड़ वाले इलाकों, मेले और त्योहार आदि क्षेत्रों में जाने से बचने को कहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव एवं सर्तकता के लिए जिला चिकित्सालय ने सभी आवश्यक तैयारियां की हैं. सभी जिला चिकित्सालयों में आइशोलेशन वॉर्ड तैयार किया गये हैं. सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ें- टिहरी: खेल मैदान के लिए चयनित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, लोगों ने किया विरोध
विकासनगर में किया गया हवन-यज्ञ
विकासनगर के डाकपत्थर में स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए विधि विधान से पूजा-पाठ और हवन यज्ञ किया. इस मौके पर लोगों ने कहा हवन कुंड में आहुति देने से न केवल मन की शांति मिलती है बल्कि यज्ञ से उठने वाले धुएं से हर प्रकार के कीटाणु और विषाणु भी मर जाते हैं. उन्होंने कहा इससे कोरोना वायरस के खात्मे के साथ ही वातावरण भी शुद्ध होगा.
पढ़ें- कांग्रेस ने CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, कहा- खनन और शराब माफिया के इशारे पर नाच रही सरकार
हल्द्वानी में कांग्रेस चलाएगी अभियान
हल्द्वानी में कोरोना वायरस के साथ-साथ स्मैक के वायरस के खिलाफ कांग्रेस ने अभियान छेड़ने की बात कही है . कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश ने कहा कांग्रेस इसे लेकर आम जनता के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाने जा रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस शहर के 60 वार्डों में वॉलिंटियर तैयार कर काम करेगी.
पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर में लिपटा यमुनोत्री धाम, पैदल मार्ग पर 10 फीट बर्फ
रुद्रपर के बाजारों में पसरा सन्नाटा
रुद्रपर में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. यहां के बाजारों में सन्नाटा पसरा है. कोरोना वायरस के कारण बड़े बड़े मॉल भी खाली दिखाई दे रहे हैं. मॉल प्रबन्धकों ने भी एतिहात के तौर पर कर्मचारियों को मास्क लगा कर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं इंफ्रारेड थर्मामीटर से प्रत्येक व्यक्ति का परीक्षण किया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना : सार्क देशों के साथ प्रधानमंत्री करेंगे बैठक, पाक भी होगा शामिल
द्वाराहाट में बरती जा रही विशेष एहतियात
द्वाराहाट में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष सावधानी बरत रहा है. जिसे देखते हुए धार्मिक स्थलों और होटलों पर निगरानी रखी जा रही है. शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ तपन शर्मा ने अपनी टीम के साथ आध्यात्मिक केंद्र और देश-विदेश के भक्तों का शांति केंद्र योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में पहुंचकर वहां आए पर्यटकों की जांच की. योगदा आश्रम ने भी किसी फिलहाल आश्रम में आने वाले भक्तों पर रोक लगा दी है. वहीं इस दौरान जर्मनी से पहुंची वर्टिन वेहरिम( 40) के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. शर्मा ने बताया कि शासन- प्रशासन के निर्देशों पर जांच की जा रही है.