रुद्रप्रयाग: देश अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कठिन दौर से गुजर रहा है. लेकिन कुछ जगहों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती अभी भी दिख जाएगी. केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे ऑल वेदर सड़क निर्माण काम चल रहा है. कार्य में लगे मजदूर ना तो मजदूरों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क पहने हुए हैं. साथ ही सैनिटाइजर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, कार्यदायी के अधिकारी भी इस ओर अनजान बने हुए हैं.
दरअसल, रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर का काम चल रहा है. इसके तहत राजमार्ग पर डामरीकरण के अलावा पुश्तों का काम चल रहा है. सैकड़ों की संख्या में मजदूर इस कार्य में लगे हुए हैं. काम के साथ कोरोना की गाइडलाइ की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. ना तो मजदूरों को मास्क पहनने को दिया गया है और ना ही सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था की गई है. वहीं, मजदूरों का कहना है कि उन्हें कोरोना महामारी की कोई जानकारी ही नहीं है और ना ही जिम्मेदार अधिकारी इस बीमारी से मजदूरों को रूबरू करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विश्व कीट दिवस : इतिहास, उद्देश्य और कीट प्रबंधन
उधर, निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि के अभियंता भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसके साथ ही जिला प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है. बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आनी बाकी है, लेकिन कार्यदायी संस्था मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से जरा भी बाज नहीं आ रही है. कार्यदायी संस्थाएं एवं एनएच विभाग के अधिकारी केवल मजदूरों से काम ले रहे हैं. उनकी सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.