रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. धाम में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गयी है. लगातार हो रही बारिश से धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. इन दिनों धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत घाट, रास्तों, तीर्थ पुरोहितों के घर आदि के निर्माण कार्य चल रहे हैं, जो इल बारिश से प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें: पहाड़ों में दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधा, चार सालों से बंद पड़ा एएनएम सेंटर
गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए चारधाम यात्रा पर रोक है. हालांकि मंदिरों में रोजाना कुछ शिर्ष पुरोहितों द्वारा पहले की तरह पूजा की जा रही है. वर्तमान में मंदिर में कुछ तीर्थ पुरोहित, देव स्थानम बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी और अनेक कार्यदायी संस्थाओं के मजदूर भी मौजूद रहते हैं.