रुद्रप्रयाग/मसूरीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया. साथ ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि मोदी सरकार में बेरोजगारों की भरमार हो चुकी है, लेकिन दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा हवाई साबित हुआ है. जनता महंगाई से भी त्रस्त है.
रुद्रप्रयाग में कांग्रेसियों ने बजाई थालीः रुद्रप्रयाग में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस मनाया. संतोष रावत ने कहा जिस तरह से 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार हर साल देने की बात कही थी, अगर इन 7 सालों का हिसाब मांगा जाए तो 14 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जबकि, बीते 7 सालों में बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार छूटा है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने तले पकौड़े, राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया
वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए विरोध दर्ज किया. इंटक युवा के प्रदेश प्रवक्ता धीरज रावत ने कहा कि एक तरफ बीजेपी की ओर से पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर विशालकाय होर्डिंग लगाकर बधाई संदेश दिए जा रहे हैं वहीं पूरे देश में बेरोजगारी, निजीकरण, महंगाई से आम जनमानस परेशान है. साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को हटाने का मन बना चुकी है.
ये भी पढ़ेंः बेरोजगारों के लिए कांग्रेस ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, देगी बेरोजगारी भत्ता
मसूरी में सरकार के खिलाफ नारेबाजीः जहां एक ओर बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है तो वहीं यूथ कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह चौक पर इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर मसूरी विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन आज देश का युवा बेरोजगार है और महंगाई की मार से त्रस्त है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने पीएम मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डबल इंजन की बात कही थी, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल है. वहीं, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर मुखर रही है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रही है. जो बेरोजगार युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है. कोरोना महामारी के दौरान हजारों की तादाद में प्रवासी उत्तराखंड लौटे थे, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं करा पाई. इसके वजह से एक बार फिर प्रदेश से भारी संख्या में पलायन हुआ है.