रुद्रप्रयाग: कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त जिला प्रभारी देवेंद्र बिस्सा का रुद्रप्रयाग पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान युवा कांग्रेस की बैठक लेते हुए कांग्रेस प्रभारी ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी देवेंद्र बिस्सा ने कहा कि युवाओं की बदौलत ही चुनाव में पार्टी को जीत हासिल होती है. ऐसे में जरूरी है कि गांव-गांव, शहर-शहर जाकर पार्टी की मजबूती के लिए युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाय. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की भ्रष्ट सरकार के नीतियों से जनता काफी परेशान है.
पढ़ें-आपदा पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बोला हमला, मंत्री ने दिया जवाब
उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है और रोजगार को लेकर सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित है. भाजपा सरकार से जनता ऊब चुकी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. साथ ही प्रत्येक बूथ पर सोशल मीडिया टीम गठित करने को कहा.