रुद्रप्रयाग: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने व पार्टी के साथ भीतरघात करने वाले 10 पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है. सभी की कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है. साथ ही पद मुक्त करते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला कांग्रेस के महामंत्री कालीचरण रावत, जिला कांग्रेस महामंत्री चैन सिंह पंवार, ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चैहान, जिला महामंत्री नीरज डंगवाल, युवा सेवादल के पूर्व अध्यक्ष विशाल रावत, जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गुसाईं, जिला सचिव भारत भूषण कठैत, जिला सचिव मकर वैरवाण, किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी व संगठन मंत्री सुनील नौटियाल को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है.
पढ़ें- हरीश रावत का नया बयान, 'उत्तराखंड का मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी'
ईश्वर सिंह बिष्ट ने बताया कि इन सभी पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम किया है. इसलिए पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सभी पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि है अभी और सदस्य हैं, जिन्होंने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात किया है. जांच के आधार पर तत्काल उन्हें भी पार्टी से निलंबित कर दिया जाएगा.