ETV Bharat / state

विकास के दावे फेल होने की निशानी बना छेनागाढ़-बक्सीर मोटर मार्ग, जान जोखिम में डाल करना पड़ा है सफर - road connecting East Bangar villages is in disarray position

पूर्वी बांगर के गांवों को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क की बदहाल स्थित को देखकर अदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितना विकास हुआ है. छेनागाढ़-भुनालगांव-बक्सीर मोटर मार्ग पर चलने का मतलब जान जोखिस में डालना है.

जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग
जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के पूर्वी बांगर के गांवों को जोड़ने वाला छेनागाढ़-भुनालगांव-बक्सीर मोटर मार्ग इन दिनों लोगों के लिए कब्रगाह बना हुआ है. यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. आए दिन लोग यहां जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं. पिछले लंबे समय से बरकंडी गदेरे पर पुल निर्माण का कार्य अधूरा होने से सबसे ज्यादा समस्या यहां आसपास के लोगों को हो रही है.

दुर्घटना को दावत
इस पूरे मार्ग की स्थिति यह है कि जगह-जगह पुश्ते धंसे हुए हैं और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. यह जनपद का एकमात्र ऐसा मार्ग है, जिसकी स्थिति सबसे खराब है. यहां कई नेता आए और लोगों को आश्वासन देकर चल गए, लेकिन आज तक इस मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है. पिछले आठ वर्षों से बरकंडी गदेरे पर पुल निर्माण का कार्य बाधित पड़ा है. कुछ समय पूर्व पुल का काम शुरू तो हुआ था, लेकिन फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. बारिश के दिनों में इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो जाती है.

पुल की मांग पर कार्रवाई नहीं
पुल की मांग पर कार्रवाई नहीं

पढ़ें: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश, पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट अटका

कई गांवों की लाइन लाइन है ये मार्ग

पूर्वी बांगर के उछोला, माथ्यागांव, घंघासू, भुनालगांव, बक्सीर, डांगी और खोड आदि गांवों की लगभग सात हजार की आबादी को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिए करीब एक दशक पूर्व स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत छेनागाड़-भुनालगांव-बक्सीर मोटरमार्ग का निर्माण हुआ था. उछोला बैंड से माथ्यागांव तक तीन किमी सड़क वन विभाग के अधीन है. लंबे समय से इस सड़क को लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि वह कुछ दिनों पूर्व ही इस सड़क का जायजा लेने पहुंचे थे, तब उन्होंने देखा था कि यहां पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पुल का निर्माण नहीं होने से चालक गाड़ियों को गदेरे में उतारने के मजबूर है, जो बेहद जोखिम भरा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सड़क पर किसी भी हादसे के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार माना जायेगा. उन्होंने जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की.

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के पूर्वी बांगर के गांवों को जोड़ने वाला छेनागाढ़-भुनालगांव-बक्सीर मोटर मार्ग इन दिनों लोगों के लिए कब्रगाह बना हुआ है. यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. आए दिन लोग यहां जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं. पिछले लंबे समय से बरकंडी गदेरे पर पुल निर्माण का कार्य अधूरा होने से सबसे ज्यादा समस्या यहां आसपास के लोगों को हो रही है.

दुर्घटना को दावत
इस पूरे मार्ग की स्थिति यह है कि जगह-जगह पुश्ते धंसे हुए हैं और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. यह जनपद का एकमात्र ऐसा मार्ग है, जिसकी स्थिति सबसे खराब है. यहां कई नेता आए और लोगों को आश्वासन देकर चल गए, लेकिन आज तक इस मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है. पिछले आठ वर्षों से बरकंडी गदेरे पर पुल निर्माण का कार्य बाधित पड़ा है. कुछ समय पूर्व पुल का काम शुरू तो हुआ था, लेकिन फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. बारिश के दिनों में इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो जाती है.

पुल की मांग पर कार्रवाई नहीं
पुल की मांग पर कार्रवाई नहीं

पढ़ें: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश, पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट अटका

कई गांवों की लाइन लाइन है ये मार्ग

पूर्वी बांगर के उछोला, माथ्यागांव, घंघासू, भुनालगांव, बक्सीर, डांगी और खोड आदि गांवों की लगभग सात हजार की आबादी को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिए करीब एक दशक पूर्व स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत छेनागाड़-भुनालगांव-बक्सीर मोटरमार्ग का निर्माण हुआ था. उछोला बैंड से माथ्यागांव तक तीन किमी सड़क वन विभाग के अधीन है. लंबे समय से इस सड़क को लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि वह कुछ दिनों पूर्व ही इस सड़क का जायजा लेने पहुंचे थे, तब उन्होंने देखा था कि यहां पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पुल का निर्माण नहीं होने से चालक गाड़ियों को गदेरे में उतारने के मजबूर है, जो बेहद जोखिम भरा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सड़क पर किसी भी हादसे के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार माना जायेगा. उन्होंने जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.