रुद्रप्रयाग: ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जखोली ब्लाॅक के तैला गांव में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अग्रणी बैक प्रबंधक एसके शर्मा और आरसेटी के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता ने किया था. वहीं एनआरएलएम महिला समूह सहित ग्रामीण की बेरोजगार युवतियों और महिलाओं को मशरूम के उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया.
इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक एसके शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में नौकरी के अवसर कम होते जा रहे हैं और बेरोजगारी चरम पर पहुंचती जा रही है. ऐसी परिस्थितियों में स्वरोजगार ही एक मात्र उपाय है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में महिलाएं और युवतियां मशरूम की खेती कर अच्छा लाभ कमा सकती हैं. ये व्यवसाय कम पैसे से शुरू किया जा सकता है. प्रशिक्षण में तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित मास्टर ट्रेनर बबीता रावत ने भी महिलाओं और युवतियों को मशरूम के उत्पादन के तौर तरीकों से रूबरू कराया.
ये भी पढ़ें: श्री निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में नागा साधु होंगे आकर्षण का केंद्र, बजेगा नासिक का बैंड
उन्होंने बताया कि ढंगरी मशरूम के लिए कम्पोस्ट तैयार करना, सेड बनाना, मिश्रित और परतीय विधि से मशरूम बैग तैयार करना सिखाया गया. महिलाओं ने मशरूम की खेती के गुर सीखने में खूब रुचि दिखाई. आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेंद्र बर्त्वाल और भूपेंद्र रावत ने प्रशिक्षणार्थियों को स्थानीय स्वरोजगार की संभावनाओं, उद्यमिता विकास और समय प्रबंधन सहित उद्यमिता से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से रूबरू कराया. वहीं सफल उद्यमी राकेश बिष्ट ने भी प्रशिक्षणार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए गए, जिससे महिलाओं के अन्दर एक नये आत्मविश्वास का संचार देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर जुबिन ने आपदा राहत के लिए सीएम को सौंपा 15 लाख का चेक
वहीं, कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य प्रबंधक एफआई गौचर के रुद्र सिंह राणा ने एसएचजी की महिलाओं को बीमा और सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर तलाशकर उससे जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया. इस दौरान आरसेटी के निदेशक बीके गुप्ता ने कहा कि बेरोजगार युवक एवं युवतियां स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप अपने खुद के रोजगार की शुरुआत कर कर आय अर्जित कर सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय उत्पादों और ऑर्गेनिक उत्पादों की ओर ध्यान देने की भी जरूरत बताई.