रुद्रप्रयाग: पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली ने मंगलवार को कोतवाली रुद्रप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने कोतवाली परिसर, कोतवाली कार्यालय व बैरक की साफ सफाई का जायजा भी लिया, इसके अलावा समस्त राजकीय संपत्ति का बारीकी से निरीक्षण किया.
वहीं, इस दौरान सीओ गणेश कोहली ने कोतवाली को आवंटित शस्त्र और एम्युनिशन की साफ सफाई का निरीक्षण भी किया, साथ ही कोतवाली प्रभारी को समय-समय पर शस्त्रों की हैंडलिंग और साफ सफाई किया जाना सुनिश्चित करने की बात कही. सथा ही उन्होंने कोतवाली में सरकारी सम्पतियों, माल मुकदमातों और रजिस्टरों के रख-रखाव व अद्यतन स्थिति की सराहना की. इसके साथ ही सीओ ने थाने को आवंटित आपदा प्रबंधन उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों से इनके उपयोग की जानकारी भी ली.
पढ़े- एलएसी से पीछे हटने को लेकर कोर कमांडर स्तर पर आज होगी बात
उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ के सहयोग से थाना कार्मिकों को आपदा प्रबंधन उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही प्रभारी निरीक्षक एवं उपस्थित उपनिरीक्षकों को नियमित रूप से मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जाने, तथा अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाए जाने के लिए निर्देशित भी किया गया है और वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए जागरुक रहने की हिदायत दी.