रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मंगलवार सुबह को गुप्तकाशी-कालीमठ मोटर मार्ग पर खोन्नू के पास पहाड़ी पर बादल फट गया. इस दौरान पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इसके साथ ही गुप्तकाशी-कालीमठ मोटर मार्ग भी पूरी तरह बंद हो गया. प्रभावितों ने घटना की सूचना प्रशासन और स्थानीय पुलिस को दे दी है.
मोटर मार्ग बंद होने से खोन्नू से आगे जाल और चैमासी सहित कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. स्थानीय निवासी सुखदेव और सरस्वती के मुताबिक मंगलवार सुबह 5 बजे के आसपास बादल फटा. जिसके बाद पहाड़ों से आया मलबा उनकी दुकान में घुस गया. दुकान के बाहर एक बाइक भी खड़ी थी, जो मलबे की चपेट में आ गई.
पढ़ें- लैंडस्लाइड के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग का बड़ा हिस्सा जमींदोज, वाहनों की आवाजाही पर रोक
तीन दिनों से बंद केदारनाथ हाईवे
भारी बारिश की वजह से लगातार पहाड़ दरक रहे हैं. बांसबाड़ा के पास केदारनाथ हाईवे पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा हुआ है. वैकल्पिक मोटर मार्ग पर भी मलबा आ गया है. जिसकी वजह से हाईवे के दोनों तरफ यात्री फंसे हुए हैं. हालांकि प्रशासन रास्तों को खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारी बारिश के कारण सड़कों पर बार-बार मलबा आ रहा है.
इसी के साथ बांसबाड़ा में मंदाकिनी नदी भी पूरे उफान पर है. जो हाईवे के नीचे भूकटाव कर रही है. केदारनाथ धाम को जोड़ने वाला बांसबाड़ा-गुप्तकाशी मोटर मार्ग भी बंद भूस्खलन के कारण बंद पड़ा हुआ है. वहीं मंदाकिनी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग डरे हुए हैं.