रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ी लिनचोली के पास बादल फटने की घटना सामने आई है. कल देर रात केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के छानी कैंप और बड़ी लिनचोली में बादल फटने से नाले उफान पर आ गए. नालों में मलबे के साथ बड़े-बड़े बोल्डर भी बहने लगे. इस दौरान छानी कैंप में कुछ दुकानें बोल्डर की चपेट में आने से ध्वस्त हो गई जबकि कई दुकानों में मलबा और बोल्डर घुस गए. यात्रा मार्ग के छानी कैंप में एक नेपाली परिवार भी मलबे की चपेट में आ गया. तीन लोग तो सुरक्षित बच गए, लेकिन एक नेपाली व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही एक व्यापारी भी लापता चल रहा है. बता दें कि वर्तमान में केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालु फंसे हुए हैं.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग के लिनचोली छानी कैंप में आपदा से भारी नुकसान हुआ है. टीम ने एक नेपाली युवक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि एक दुकानदार लापता चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर छानी कैंप से कुछ दूर नीचे की ओर स्थित बड़ी लिनचोली में भी नाला उफान पर आ गया. नाले के उफान में आने से कुछ दुकानें और टेंट कालोनी ध्वस्त हो गईं. छानी कैंप में चार दुकानों को नुकसान पहुंचा है. दुकानों में रखा सामान भी आपदा की भेंट चढ़ गया. फिलहाल केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग जगह-जगह बंद है और यात्रा भी फिलहाल रोकी गई है. बारिश से हालात अस्त-व्यस्त हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
-
CO रुद्रप्रयाग ने यहॉं पहुंचकर उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि किसी भी श्रद्धालु को नदी किनारे न जाने दिया जाये, यहॉं पर नदी का रौद्र रूप है साथ ही स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिये गये।#Sawan #सावनसोमवार#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CO रुद्रप्रयाग ने यहॉं पहुंचकर उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि किसी भी श्रद्धालु को नदी किनारे न जाने दिया जाये, यहॉं पर नदी का रौद्र रूप है साथ ही स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिये गये।#Sawan #सावनसोमवार#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 14, 2023CO रुद्रप्रयाग ने यहॉं पहुंचकर उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि किसी भी श्रद्धालु को नदी किनारे न जाने दिया जाये, यहॉं पर नदी का रौद्र रूप है साथ ही स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिये गये।#Sawan #सावनसोमवार#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 14, 2023
गौर हो कि बीते देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में बेलनी पुल के पास हनुमान मंदिर भी अलकनंदा नदी के जलस्तर बढ़ने से डूब चुका है. केदारनाथ पैदल रास्ते पर बड़ी लिंचोली के पास बीते देर रात बादल फटने से टेंटों में सो रहे करीब छह लोग फंस गए. जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं भारी बारिश से जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
पढ़ें- भारी बारिश से डोईवाला में मकान का हिस्सा गिरने से फंसे पांच लोग, बमुश्किल किया रेस्क्यू
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग के लिनचोली छानी कैंप में अधिक वर्षा के कारण चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं और एक दुकानदार लापता चल रहा है. घटना में एक नेपाली युवक का शव बरामद कर लिया गया है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. छोटी लिनचोली में भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग अवरुद्ध हो गया है. उक्त भूस्खलन क्षेत्र पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ, पुलिस, आईएमएफ के जवान तैनात हैं.
वहीं रुक-रुककर हो रही बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. वहीं रुद्रप्रयाग छानी कैंप में भारी बारिश से चार दुकानों को नुकसान पहुंचा है. पैदल मार्ग पूर्ण तह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मंदाकिनी और अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.