बेरीनाग: चामाचौड़ गांव में 5 वर्षीय अंशुमान पुत्र बलवंत सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर नायाब तहसीलदार, राजस्व उपनिरीक्षक और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. वहीं, बच्चे की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है.
बताया जा रहा है कि अंशुमान देर शाम अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्चे की मौत से नाराज ग्रामीणों ने कहा जब तक विभागीय उच्चाधिकारी नहीं पहुंचते हैं, तब तक ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, BJP पर पैसा-शराब बांटने का आरोप
वहीं, बच्चे की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक का पिता बलवंत सिंह घर से दूर कहीं प्राइवेट नौकरी करता हैं. उनका दो पुत्र था, जिसमें अंशुमान बड़ा पुत्र था. वह आगनबाड़ी में पढ़ता था. गौरतलब है कि बीते नवंबर माह में भी एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी.